CG News: नक्सलियों ने ली जवान के अपहरण की जिम्मेदारी, कहा-29 सितंबर से है हमारे पास... पुलिस अपहरण को छुपा रही थी...

गणेश मिश्रा-बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में कुछ दिनों पूर्व नक्सलियों ने पुलिस जवान शंकर कुड़ियम(jawan Shankar Kudiam) का अपहरण कर लिया था। अपहरित जवान को लेकर नक्सलियों ने गुरुवार को एक पोस्टर जारी कर अपहरण की जिम्मेदारी ली है। फिलहाल पुलिस माओवादी नेताओं और स्थानीय लोगों के मध्य बातचीत चालू है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, पुलिस जवान शंकर कुड़ियम का अपहरण नक्सलियों द्वारा कर लिया गया है। माओवादियों के माड़ डिवीजन कमेटी के सचिव अनीता मंडावी ने मामले की जानकारी प्रेस नोट जारी कर दी है। नक्सलियों द्वारा जारी प्रेस नोट में लिखा गया है कि, 29 सितम्बर से जवान हमारे कब्जे में है। पत्र के माध्यम से माओवादी नेताओं ने पुलिस पर जवान शंकर कुड़ियम के अपहरण की जानकारी छुपाने का आरोप पुलिस पर लगाया है। जारी पत्र में कहा गया है कि, अभी जवान से पूछताछ चल रही है। ताड़मेटला कांड में शामिल दोषी पुलिस कर्मियों पर कार्यवाही हो और उन्हें सजा दी जाय। साथ ही यह भी कहा गया है कि, पुलिस की प्रतिक्रिया के आधार पर संगठन द्वारा जवान की रिहाई का फैसला लिया जाएगा।
आपको बता दें कि, जवान शंकर गांव से भैरमगढ़ के लिए निकला था। तभी भैरमगढ़ इलाके से नक्सलियों ने उन्हें अगवा कर लिया। जिसकी सूचना मिलने पर परिजनों और सर्व आदिवासी समाज ने नक्सलियों से अपील करते हुए कहा कि, जवान शंकर को रिहा कर दे। फिलहाल इस पूरे मामले में अभी बातचीत जारी है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS