CG News : नक्सलियों ने ली भाजपा नेता बिरजू तारम की हत्या की जिम्मेदारी, पर्चे फेंककर कैसे भाजपाइयों को दी है धमकी.. पढ़िए

CG News : नक्सलियों ने ली भाजपा नेता बिरजू तारम की हत्या की जिम्मेदारी, पर्चे फेंककर कैसे भाजपाइयों को दी है धमकी.. पढ़िए
X
जारी पर्चे में नक्सलीयों ने बीजेपी और आरएसएस को भगाने की बात कही गयी है। पर्चे में लिखा वोट मांगने वाले को मिलेगा बिरझू तारम जैसी सजा मिलेगी। बीजेपी और आरएसएस को मार भगाओ और देश बचाओ का नारा दिया गया है। पढ़िए पूरी खबर...

डीपी पुंड़्रों-मोहला-मानपुर। छत्तीसगढ़ के मोहला-मानपुर जिले(Mohla-Manpur district) के अंबागढ़ चौकी में बीजेपी नेता बिरजू तारम की हत्या को लेकर नक्सलियों ने बड़ा खुलासा किया है। भाजपा नेता बिरजू तारम की हत्या की जिमेदारी लेते हुए नक्सलियों ने पर्चे जारी किये हैं। नक्सलियों द्वारा जारी पर्चे में लोगों से चुनाव का बहिष्कार करने को कहा गया है।


अंबागढ़ चौकी में बीते कुछ दिनों पूर्व नक्सलियों ने भाजपा नेता बिरजू तारम की गोली मारकर हत्या कर दी थी। भाजपा नेता की हत्या के बाद अब नक्सलियों ने पर्चा फेंककर हत्या की जिम्मेदारी ली है। जारी पर्चे में नक्सलीयों ने बीजेपी और आरएसएस को भगाने की बात कही गयी है। पर्चे में लिखा वोट मांगने वाले को मिलेगा बिरझू तारम जैसी सजा मिलेगी। बीजेपी और आरएसएस को मार भगाओ और देश बचाओ का नारा दिया गया है। साथ ही चुनाव बहिष्कार करने की बात भी पर्चे में कही गयी है। आपको बता दें कि, 20 अक्टूबर की रात को बंदूकधारी नक्सलियों ने बीजेपी नेता बिरजू की घर में घुस कर हत्या कर दी थी।

Tags

Next Story