जरूरी आरटीपीसीआर की निगेटिव रिपोर्ट, फ्लाइट से केवल पांच सौ से कम लोग आ रहे

जरूरी आरटीपीसीआर की निगेटिव रिपोर्ट, फ्लाइट से केवल पांच सौ से कम लोग आ रहे
X
दूसरे शहरों से आने वाले यात्रियों के लिए अभी भी फ्लाइट में सफर करने के दौरान आरटीपीसीआर की निगेटिव रिपोर्ट जरूरी है। इस परेशानी की वजह से रोजाना आने वाली औसतन 16 फ्लाइट में पांच सौ से कम यात्री सफर कर रहे हैं।

दूसरे शहरों से आने वाले यात्रियों के लिए अभी भी फ्लाइट में सफर करने के दौरान आरटीपीसीआर की निगेटिव रिपोर्ट जरूरी है। इस परेशानी की वजह से रोजाना आने वाली औसतन 16 फ्लाइट में पांच सौ से कम यात्री सफर कर रहे हैं। रायपुर एयरपोर्ट से सप्ताहभर में 224 बार विमानों की आवाजाही हुई जिसमें 4359 लोगों ने अपना सफर पूरा किया।

कोरोना की पहली लहर के दौरान 25 मई के बाद एयरपोर्ट अनलॉक हुआ था और धीरे-धीरे यात्री बढ़ने लगे थे मगर अप्रैल में दूसरी लहर शुरू हुई और पुन: लॉकडाउन होने की वजह से फ्लाइट के माध्यम से आवाजाही बंद हो गई। इसी बीच दूसरे राज्यों से आने वालों के लिए आरटीपीसीआर की निगेटिव रिपोर्ट वो भी 72 घंटे के भीतर लागू होने से एयरपोर्ट पर यात्री और कम होते चले गए और सामान्य हो रहा यातायात फिर बैठ गया।

यात्रियों की कमी की वजह से एयरलाइंस कंपनियों द्वारा फ्लाइट कैंसिल करना शुुरू किया गया जो अब तक जारी है। वर्तमान में रायपुर में 16 फ्लाइट आवाजाही कर रही हैं, जिनमें आने वाले यात्रियों की संख्या पांच सौ से कम और जाने वालों की साढ़े तीन सौ से कम है। ट्रैवल्स कारोबारियों के मुताबिक वर्तमान में फ्लाइट में वही यात्री सफर कर रहे हैं, जिन्हें इमरजेंसी में अपना सफर करना पड़ रहा है।

18 फीसदी गिरावट

एयरपोर्ट के डायरेक्टर राकेश सहाय ने बताया कि अनलाॅक होने के 50वें सप्ताह में कुल 240 बार विमानों की आवाजाही हुई थी और 51वें सप्ताह में 243 फ्लाइट आई और गईं। फ्लाइट कम होने की वजह से यात्री भी घट गए। वर्तमान में 4359 यात्रियों ने रायपुर एयरपोर्ट के माध्यम से अपना सफर तय किया वहीं इसके पूर्व 5340 लोग फ्लाइट में सवार हुए थे।

वायुसेना की फ्लाइट में चिकित्सकीय राहत

बुधवार को वायुसेना का एयरक्राफ्ट एएन 32 चिकित्सकीय उपकरण लेकर रायपुर पहुंचा। लाए गए उपकरणों को स्वास्थ्य विभाग के हवाले कर दिया गया। कोरोना आपदा से निपटने के लिए केंद्र सरकार द्वारा लगातार राहत सामग्री भेजी जा रही है। इनमें बड़ी संख्या में आक्सीजन कंसट्रेटर और खाली सिलेंडर शामिल हैं।


Tags

Next Story