गली के कुत्तों का पेट पालने वाली नीलम घोष हुईं हादसे का शिकार, अचानक घर में लगी आग की भेंट चढ़ीं...

गली के कुत्तों का पेट पालने वाली नीलम घोष हुईं हादसे का शिकार, अचानक घर में लगी आग की भेंट चढ़ीं...
X
राजधानी रायपुर में बीती देर रात एक घर में आग लगने से एक बुजुर्ग महिला जिंदा जल गई। इससे वृद्धा की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस और दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद आग बुझाई गई।

रायपुर। राजधानी रायपुर में बीती देर रात एक घर में आग लगने से एक बुजुर्ग महिला जिंदा जल गई। इससे वृद्धा की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस और दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद आग बुझाई गई। महिला की शिनाख्त नीलम घोष उम्र 70 साल के रूप में हुई है। मामला खम्हारडीह थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के अनुसार खम्हारडीह थाना इलाके के अशोका रत्न सोसाइटी के सामने स्थित एक घर में आधी रात आग लगने से वृद्धा नीलम घोष जिंदा जल गई। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग बुझाई। आग लगने के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है। बताया जा रहा है कि वृद्धा पिछले 15 वर्षों से अकेले घर में रहकर स्ट्रीट डॉग्स और मवेशियों को आधी रात में खाना खिलाती थी।





Tags

Next Story