बारिश का साइड इफेक्ट : धान ढंकने में लापरवाही पड़ी भारी, समिति प्रबंधक सस्पेंड

बारिश का साइड इफेक्ट : धान ढंकने में लापरवाही पड़ी भारी, समिति प्रबंधक सस्पेंड
X
बेमेतरा जिले में धान खरीदी केंद्र में धान को कैप कवर लगाने में लापरवाही करना समिति प्रबंधक को महंगा पड़ा गया। पढ़िये पूरी खबर-

बेमेतरा। बेमेतरा जिले में धान खरीदी केंद्र में धान को कैप कवर लगाने में लापरवाही करना समिति प्रबंधक को महंगा पड़ा गया। उनकी इस लपरवही के चलते लाखों का धान बरबाद हो गया। जिसका नुकसान केंद्र को झेलना पड़ सकता है। कलेक्टर भोसकर विलास संदीपन ने इस लापरवाही के लिए सेवा सहकारी समिति घोटवानी में पदस्थ समिति प्रबंधक जीवराखन साहू को निलंबित कर दिया है।


Tags

Next Story