कस्टम मिलिंग में लापरवाही : 4 लाख 80 हजार क्विंटल चावल अब तक जमा नहीं किया मिलर्स ने, 82 राइस मिलरों को नोटिस जारी

कस्टम मिलिंग में लापरवाही : 4 लाख 80 हजार क्विंटल चावल अब तक जमा नहीं किया मिलर्स ने, 82 राइस मिलरों को नोटिस जारी
X
कस्टम मिलरों की ओर से कछुआ गति से कस्टम मिलिंग का चावल जमा करने के कारण अब खाद्य विभाग कस्टम मिलरों पर दबाव बनाते हुए कार्यवाही करने में जुट गया है। इसमें 82 राइस मिलरों को शीघ्र चावल जमा कराने नोटिस जारी किया गया है। पढ़िए पूरी खबर...

बालोद। छत्तीसगढ़ के बालोद जिले से बड़ी खबर सामने आई है। कस्टम मिलिंग का चावल जमा नहीं करने वाले कस्टम मिलरों पर खाद्य विभाग सख्त हो गया है। लापरवाही बरतने वाले 82 कस्टम मिलरों को नोटिस जारी किया गया है। वहीं जिन कस्टम मिलरों का ज्यादा मात्रा में चावल लेना शेष है, उन पर भौतिक सत्यापन की कार्यवाही खाद्य विभाग के अधिकारी की ओर से की जा रही है। इससे कस्टम मिलरों में हड़कंप मचा हुआ है।

मिलरों से 4 लाख 80 हजार क्विंटल चावल लेना बाकी

दरअसल बीते इस खरीफ विपणन वर्ष में 40 लाख क्विंटल धान एफसीआई और नान के लिए जारी किया गया था। कस्टम मिलिंग में चावल जमा करने की अंतिम तिथि सितंबर 2022 तक है। वहीं जिले के पंजीकृत मिलरों से 4 लाख 80 हजार क्विंटल चावल लेना अभी बकाया है। इसमें 3 लाख 20 हजार क्विंटल एफसीआई और डेढ़ लाख क्विंटल नान के लिए लेना शेष है।

82 राइस मिलरों को नोटिस जारी

कस्टम मिलरों की ओर से कछुआ गति से कस्टम मिलिंग का चावल जमा करने के कारण अब खाद्य विभाग कस्टम मिलरों पर दबाव बनाते हुए कार्यवाही करने में जुट गया है। इसमें 82 राइस मिलरों को शीघ्र चावल जमा कराने नोटिस जारी किया गया है। उल्लेखनीय है कि जिले में कुल 85 राइस मिलरों ने पंजीयन कराया हैं, जिसमें 3 राइस मिलरों ने चावल जमा कर दिया है। देखिए वीडियो-



Tags

Next Story