मिड डे मील योजना में लापरवाही : BEO ने 150 प्रधान पाठकों को थमाया शो कॉज नोटिस

जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के कलेक्टर रवि मित्तल के मार्गदर्शन में शिक्षा विभाग में कसावट लाने के कई कवायद किए जा रहे हैं। बगीचा एसडीएम आरपी चौहान के दिशा निर्देशन में मिशन 40 डेज में खासा फोकस करने के साथ लगातार स्कूलों का निरीक्षण किया गया। वहीं मिड डे मील को लेकर हमेशा चर्चा में रहने वाले विकासखंड बगीचा के 150 प्रधान पाठकों को शो कॉज नोटिस जारी किया गया है।
स्कूली बच्चे मिड डे मील योजना से हुए वंचित
प्रतिदिन एमडीएम लाभवान्वित बच्चों की संख्यात्मक इंट्री ऑनलाइन गवर्मेंट के पोर्टल में की जानी है। यह इंट्री मोबाइल एप के माध्यम से प्रधान पाठकों तक पहुंचना है। लेकिन 150 प्रधान पाठक की लापरवाही से इंट्री नहीं हो सकी है। नतीजा यह निकला कि इंट्री नहीं होने के कारण आबंटन प्रभावित हो सकता है। और हजारों स्कूली बच्चे दोपहर के भोजन से वंचित हो सकते हैं।
नहीं की जा रही है मिड डे मील योजना ऑनलाइन इंट्री
बगीचा बीईओ हेमंत नायक ने बताया कि , मिड डे मील शासन की एक महत्वपूर्ण योजना है। इस योजना की ऑनलाइन इंट्री में प्रधान पाठकों द्वारा लापरवाही बरती जा रही है। जिसके मद्देनजर 150 प्रधान पाठक जिन्होंने ऑनलाइन इंट्री नहीं की है, उन्हें शो काज नोटिस जारी किया गया है।
प्रधान पाठकों ने बताया कि, उनके द्वारा ऑनलाइन इंट्री प्रतिदिन की जा रही है। लेकिन पोर्टल में रिपोर्ट क्यों नहीं दिख रहा। उन्हें नहीं पता वहीं कई स्थानों में नेटवर्क की दिक्कत हो रही हैं। जिसके चलते काम नहीं हो पा रहा है। साथ ही प्रधान पाठकों ने तकनीकी ट्रेनिंग की मांग भी की है। बहरहाल 150 प्रधान पाठकों को शो काज नोटिस जारी होने से शिक्षकों में हड़कंप मचा हुआ है।

© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS