बरती लापरवाही, नर्सिंग होम सील : जच्चा और बच्चा की मौत पर प्रशासन ने की कार्यवाही

बरती लापरवाही, नर्सिंग होम सील : जच्चा और बच्चा की मौत पर प्रशासन ने की कार्यवाही
X
प्रसव के दौरान जच्चा और बच्चा की मौत मामले में प्रशासन ने गुरुवार को रश्मि निजी नर्सिंग होम को सील कर दिया है। परिजनों की शिकायत के बाद तहसीलदार ने मौके पर पहुंचकर नर्सिंग होम को सील किया। पढ़िए पूरी खबर...

नौशाद अहमद/सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में प्रसव के दौरान जच्चा और बच्चा की मौत मामले में प्रशासन ने गुरुवार को रश्मि निजी नर्सिंग होम को सील कर दिया है। परिजनों की शिकायत के बाद तहसीलदार ने मौके पर पहुंचकर नर्सिंग होम को सील किया। तहसीलदार ने बताया कि जांच में किसी प्रकार की छेड़खानी ना हो इसलिए अभी इसे सील कर दिया गया है।

ये है पूरा मामला

उल्लेखनीय है कि, सूरजपुर के तिलसिवां में स्थित रश्मि नर्सिंग होम में ग्राम भुवनेश्वरपुर की रहने वाली पूजा साहू को प्रसव के लिए भर्ती कराया गया था। परिजनों का आरोप है कि वह 3 अप्रैल को पूजा को लेकर प्रसव के लिए जिला चिकित्सालय आए थे। यहां उसका 4 अप्रैल तक इलाज किया गया, लेकिन जब वहां पूजा की हालत में सुधार नहीं हुआ तो वे उसे लेकर अंबिकापुर किसी अन्य हॉस्पिटल उपचार के लिए जाने पर विचार कर रहे थे। इसी दौरान जिला चिकित्सालय सूरजपुर की डॉक्टर और रश्मि नर्सिंग होम के संचालक डॉ. रश्मि ने उन्हें यह कहते हुए अपने नर्सिंग होम में एडमिट करा लिया कि जो वहां उपचार होगा वह उपचार उनके नर्सिंग होम में हो जाएगा। देखिए वीडियो-

बच्चा मरा हुआ पैदा हुआ

परिजनों ने डॉक्टर रश्मि की बात मानते हुए पूजा को 4 अप्रैल की शाम डॉ. रश्मि के नर्सिंग होम में भर्ती करा दिया। यहां 5 अप्रैल को पूजा का बच्चा मरा हुआ पैदा हुआ और कुछ घण्टों के बाद रात में पूजा ने भी दम तोड़ दिया। इसकी शिकायत मिलने के बाद पुलिस नर्सिंग होम पहुंचकर जांच में जुट गई है और शव को पीएम के लिए जिला चिकित्सालय सूरजपुर भेजा गया।

Tags

Next Story