Negligence of ambulance 108: मौके पर नहीं पहुंची तो हुई मासूम की मौत, नाराज खाद्यमंत्री ने चालक को निलंबित करने का दिया निर्देश

अनिल उपाध्याय-सीतापुर। आपातकालीन चिकित्सा सेवा मुहैय्या कराने सरकार के सौजन्य से संचालित एंबुलेंस सेवा 108 की लापरवाही से तीन महीने के मासूम बच्चे की मौत हो गई। मासूम की मौत से सदमे में आए परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। क्षेत्र के दौरे पर आए खाद्यमंत्री (food minister) अमरजीत भगत को जब इसकी जानकारी मिली तो वे सीएमएचओ (CMHO) संग पीड़ित परिवार से मिलने हॉस्पिटल पहुंच गए। उन्होंने इस अव्यवस्था पर नाराजगी जाहिर करते हुए सीएमएचओ को एम्बुलेंस के चालक को निलंबित करने का निर्देश दिया। इस घटना ने आपातकालीन सेवा 108 की पोल खोलकर रख दी है।
मिली जानकारी के अनुसार विकासखंड बतौली के ग्राम बोदा निवासी अजित लकड़ा के तीन माह के बच्चे की तबीयत खराब रहती थी। बच्चे के इलाज के लिए उसने पत्नी और बच्चे को अपने ससुराल आदर्शनगर सीतापुर छोड़कर बाहर कमाने गया हुआ था। उसकी पत्नी मायके में रहकर अपने बच्चे का इलाज करा रही थी। इस बीच बुधवार दोपहर को हो रही तेज बारिश के दौरान बच्चे की तबीयत बिगड़ गई। सांस लेने में काफी दिक्कत होने की वजह से बच्चा तड़प रहा था। बच्चे की ये हालत देख माँ ने एम्बुलेंस सेवा 108 को फोन लगाया। फोन लगाने के बाद 108 की तरफ से केवल आश्वासन आया मौके पर एम्बुलेंस नहीं पहुंचा।
बच्चे को लेकर भारी बारिश में मां पहुंची अस्पताल
बच्चे को हॉस्पिटल ले जाने के लिए एम्बुलेंस की बाट जोहते हुए बच्चे की माँ ने कई बार 108 को कॉल किया। लेकिन हर बार केवल आश्वासन देकर कॉल ड्रॉप कर दिया गया। इस बीच बच्चे की हालत बिगड़ती देख माँ का धैर्य जवाब दे गया। वह बरसते पानी में सांस लेने में दिक्कत की वजह से तड़पते बच्चे को लेकर आनन-फानन में हॉस्पिटल पहुंची। वहां जांच के दौरान डॉक्टर ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। एम्बुलेंस 108 की लापरवाही के कारण तीन माह के बच्चे की मौत से सदमे में आई माँ का रो-रोकर बुरा हाल है।
क्षेत्रीय विधायक और खाद्यमंत्री अमरजीत भगत पहुंचे अस्पताल
बच्चे की मौत की खबर के बाद दौरे पर आए क्षेत्रीय विधायक (MLA) और खाद्यमंत्री (Food minister) अमरजीत भगत पीड़ित परिवार से मिलने हॉस्पिटल पहुंचे। वहां वे पीड़ित परिवार से मिलकर उन्हें ढांढस बंधाया और तत्काल सहायता राशि के रूप में 25 हजार रुपये देकर अपने काफिले की वाहन से उन्हें घर भिजवाया। खाद्यमंत्री ने दौरे पर साथ चल रहे सीएमएचओ डॉ आर एन गुप्ता के समक्ष 108 के चालक की लापरवाही पर नाराजगी जाहिर करते हुए उसे निलंबित करने के निर्देश दिए। इधर 108 के चालक की लापरवाही से अपने तीन माह के बच्चे को खोने वाली माँ ने भी कार्रवाई की मांग की है।
बीएमओ ने दिया कार्रवाई का आश्वासन
इस संबंध में बीएमओ (BMO) अमोष किंडो ने बताया कि, एम्बुलेंस सेवा 108 में कॉल करने के बाद कॉल सेंटर से किस चालक को मरीज को रिसीव करने बोला गया था, इस बारे में पता लगाया जाएगा। पता लगते ही उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS