Negligence: बिजनेसमैन डॉक्टरों की भेंट चढ़ रहे मरीज... बच्चे को जन्म देने के बाद प्रसूता ने तोड़ा दम...फिर क्या हुआ पढ़िए...

Negligence: बिजनेसमैन डॉक्टरों की भेंट चढ़ रहे मरीज... बच्चे को जन्म देने के बाद प्रसूता ने तोड़ा दम...फिर क्या हुआ पढ़िए...
X
हॉस्पिटल में प्रसूता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के मामले में पुलिस ने अस्पताल संचालक और उसके भाई को गिरफ्तार किया है। महिला का ऑपरेशन करने वाली टीम भी जांच के दायरे में है, जिनसे पूछताछ जारी है। पढ़िए पूरी खबर...

राहुल यादव-लोरमी। छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले में बिजनेसमैन डॉक्टरों की संख्या में अचानक से बाढ़ आ गई है। यहां पर ये फर्जी डाक्टर्स मरीजों को पैसे कमाने के नजरिए से देखते हैं। सूत्रों की माने तो यहां पर नया जिला बनने के बाद से शहर में विकास की बड़ी-बड़ी बातें करने वाले छूट भैया नेताओं और दलालों के हौसले बुलंद हैं। इसके बाद से लगातार पैसों की लालच में बिज़नेस मैन माइंड के डॉक्टरो ने अपना कारोबार शुरू किया। वे लोग लगातार गरीब और असहाय परिवार का शोषण करने में लगे हुए हैं। यूं तो डॉक्टरों को भगवान का दर्जा दिया गया है लेकिन इन फर्जी डॉक्टरों की खराब नियत के कारण अच्छे डॉक्टरों की भी छवि धूमिल हो गई है।

ऐसी ही एक घटना मुंगेली जिले के एक शासकीय अस्पताल से सामने आ रही है। जहां पर प्रसूता शारदा उम्र 23 वर्ष को डिलवरी के लिए लाया गया। वहां पर सभी अपने-अपने कमीशन के हिसाब से किरदार निभाते हैं और परिजनों का ब्रेन वॉश कर हाथ साफ करने का जरिया बनाते हैं। मेडिकल स्टाफ ने पहले तो कहा कि जच्चा-बच्चा दोनों ठीक हैं लेकिन फिर कहने लगे कि थोड़ी परेशानी हो गई है, ऑपरेशन करना पड़ेगा। फिर ऑपरेशन के नाम पर 20-25 हजार रूपये की डिमांड की। इसके बाद प्रसूता की मौत हो गई लेकिन प्रबंधन ने मौत की बात परिजनों से छुपाए रखी।

परिजनों ने घंटों किया हंगामा

जैसे ही परिजनों को इसकी जानकारी मिली उन्होंने प्रबंधन पर लापरवाही का इल्जाम लगाया और घंटों हंगामा करते रहे। वहीं कलेक्टर राहुल देव को जब घटना की जानकारी मिली तो उन्होंने मुंगेली जिला स्वास्थ्य अधिकारी जितेंद्र पैकरा को पत्र लिख कर इस हॉस्पिटल की हर बिंदु पर बारीकी से जांच करने का निर्देश दिया। फिर क्या था हॉस्पिटल में प्रसूता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के मामले में पुलिस ने अस्पताल संचालक और उसके भाई को गिरफ्तार किया है। महिला का आपरेशन करने वाली टीम भी जांच के दायरे में है, जिनसे पुलिस पूछताछ कर रही है। जिला स्तरीय जांच टीम भी हॉस्पिटल के दस्तावेजों की जांच में जुट गई है।

मामले में दो आरोपी गिरफ्तार

एसडीओपी माधुरी धिरही ने बताया कि शारदा उम्र 23 वर्ष की मौत के मामले में सल्हैया निवासी उनके पति दुर्गेश राजपूत की रिपोर्ट पर अस्पताल के संचालक महेंद्र साहू 36 वर्ष पिता गंगाराम साहू और उसका भाई जितेंद्र साहू 31 वर्ष निवासी तेलीमोहतरा को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। मामले में अस्पताल से जुड़े लोगों से भी पूछताछ की जा रही है।

ऑपरेशन के दौरान हुई थी महिला की मौत

बता दें कि, आन्या हॉस्पिटल में गुरुवार को दोपहर 12 बजे प्रसूता शारदा राजपूत को डिलवरी के लिए भर्ती कराया गया था। बच्चे के जन्म होते ही महिला की मौत हो गई, जिसकी जानकारी प्रबंधन ने परिजन को देर से दी। संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होने पर परिजनों ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया और हॉस्पिटल में घंटों हंगामा करते रहे।

हॉस्पिटल के पास नहीं है लायसेंस

एसडीओपी माधुरी धिरही ने बताया कि संचालक ने अस्पताल की मान्यता के लिए आनलाइन अप्लाई किया था। उनके पास वैध लायसेंस नहीं है। आरोपी ने महिला का आपरेशन करने वाले तथाकथित डॉक्टर का नाम बताया है, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है। पुलिस ने महिला की भर्ती, इलाज की फाइल सहित रजिस्टर भी जप्त किया है।

अन्य फर्जी हॉस्पिटल संचालित करने वालों पर भी होगी कार्यवाही

वहीं मुंगेली सीएमएचओ जितेंद्र पैकरा ने बताया कि पूरे अस्पताल के साथ डॉक्टर और टीम फर्जी है। उनके पास लायसेंस भी नहीं है। जिला स्तरीय टीम जांच कर रही है। आगे इस प्रकार की घटना को रोकने के लिए टीम बनाकर अन्य स्थानों की जांच कर अन्य फर्जी हॉस्पिटल संचालित करने वालों पर भी कार्यवाही की जाएगी। वहीं जितेंद्र कुम्भकार डीएसपी लोरमी थाना ने बताया कि गर्भवती महिला के आपरेशन में लापरवाही और मौत के मामले में अभी कार्रवाई चल रही है, जिसमें में और भी आरोपी बढ़ेंगे।

Tags

Next Story