लापरवाही ने ली मासूम की जान : पानी टंकी बनाकर खुला छोड़ गया ठेकेदार, 5 साल का मासूम खेलते-खेलते गड्ढे में गिरा... ग्रामीणों में भारी आक्रोश

लापरवाही ने ली मासूम की जान : पानी टंकी बनाकर खुला छोड़ गया ठेकेदार, 5 साल का मासूम खेलते-खेलते गड्ढे में गिरा... ग्रामीणों में भारी आक्रोश
X
6 महीने पूर्व पानी टंकी बनाने हेतु ठेकेदार ने गड्ढा खोदकर उसे यूंही छोड़ दिया गया था। बारिश होने के चलते गड्ढे में काफी पानी भरा हुआ था। बच्चा खेलते-खेलते उस खुले गड्ढे में जा गिरा, जिससे मासूम बच्चे की मौत हो गई। .. क्या है मामला ... पढ़िए पूरी खबर...

फ़िरोज़ खान-भानुप्रतापपुर। छत्तीसगढ़ के कांकेर ज़िले के भानुप्रतापपुर में एक ठेकेदार की लापरवाही के चलते 5 वर्षीय मासूम की गई जान चली गई। इस घटना के बाद ग्रामीणों में भारी आक्रोश का माहौल है। मासूम खेलते हुये खुले गड्ढे में गिर गया, जिससे बाद मौके पर ही बच्चे की मौत हो गई।

मिली जानकारी के अनुसार, भानुप्रतापपुर नगर से लगे ग्राम पंचायत कन्हारगांव में खोदे गए गड्ढे में 5 वर्ष के मासूम बच्चे की मौत हो गई है। इस दुखद घटना के बाद ग्रामीणों में भारी आक्रोश व्याप्त है। बताया जा रहा है कि, 6 महीना पूर्व पानी टंकी बनाने हेतु ठेकेदार ने गड्ढा खोदकर उसे यूं ही छोड़ दिया गया था। बारिश होने के चलते गड्ढे में काफी पानी भरा हुआ था। बच्चा खेलते-खेलते उस खुले गड्ढे में जा गिरा, जिससे मासूम बच्चे की मौत हो गई।.


एसडीएम, एसडीओपी और थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे

पूरे क्षेत्र में नल जल योजना का काम चल रहा है, और कई गांवों में ठेकेदारों ने इसी तरह गड्ढे और नालियां खोदकर खुली ही छोड़ दी हैं। ग्रामीणों की शिकायत और मीडिया में ऐसी लापरवाही की खबरें आने के बावजूद कोई ठोस कार्रवार्ई नहीं किए जाने से आज यह नौबत आई है।

Tags

Next Story