लापरवाही बेहिसाब : खुले ट्रांसफार्मर की चपेट में आने से फल विक्रेता की मौत

लापरवाही बेहिसाब : खुले ट्रांसफार्मर की चपेट में आने से फल विक्रेता की मौत
X
बिजली की आंख मिचौली की समस्या से जूझ रहे प्रदेश की पहली विधानसभा में सोमवार की सुबह एक ऐसी खबर सामने आई जिसने जनकपुर वासियों को झकझोर कर रख दिया। .....पढ़िए पूरी खबर

रविकांत सिंह राजपूत /मनेन्द्रगढ़। बिजली विभाग की लापरवाही के कारण खुले ट्रांसफार्मर की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। बिजली की आंख मिचौली की समस्या से जूझ रहे प्रदेश की पहली विधानसभा में सोमवार की सुबह एक ऐसी खबर सामने आई जिसने जनकपुर वासियों को झकझोर कर रख दिया। दरअसल यह घटना जिला मनेन्द्रगढ़ स्थित जनकपुर गांव का हैं.बताया जा रहा है कि मृत व्यक्ति उत्तरप्रदेश से आकर जनकपुर में अपना व्यवसाय करता था। वह फल व जूस कि दुकान चलाकर अपना व अपने परिवार का जीविकोपार्जन करता था। वहीं मृत व्यक्ति सत्यप्रकाश की उम्र लगभग 47 वर्ष बताई जा रही है।

बिजली विभाग व ग्राम पंचायत की लापरवाही उजागर

ऐसा पहली बार नहीं है जब बिजली विभाग की लापरवाही से आम जनता से अपनी जान न गवायीं हो ,अपनी जिम्मेदारियों से पीछे भागती बिजली विभाग व ग्राम पंचायत की लापरवाही से खुले ट्रांसफार्मर को ना ढकने की वजह से यह हादसा हुआ हैं। बता दे कि रोज की भांति सत्यप्रकाश सोमवार की सुबह दुकान खोलने के बाद दुकान का कचरा ग्राम पंचायत के पास लगे ट्रांसफार्मर के पास फेंकने गए,जहां खुले ट्रांसफार्मर में करंट के आने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

जिम्मेदारी को ताख पर रख सेंकी जा रही राजनीतिक रोटियाँ

आपको बता दें कि जनकपुर ग्राम पंचायत में जितने भी ट्रांसफार्मर लगे हुए हैं, वह खुले में हैं। न तो बिजली विभाग द्वारा इन्हें ढका जा रहा है न ही ग्राम पंचायत द्वारा।आज सुबह हुई मौत के बाद पंचायत के प्रतिनिधि मौत पर शोक मनाने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे और मौत पर शोक मनाकर अपनी राजनीतिक रोटियां सेंकते रहे। जब कि होना यह चाहिए कि तत्काल ऐसे खुले ट्रांसफार्मर को ढंका जाए। ताकि आगे कोई मौत के काल में न समा सके। जनकपुर ग्राम पंचायत के उप सरपंच यह कहते हुए नजर आये की ऐसी घटनाओं को सब कोई मिलकर रोक सकते है, लेकिन बड़ा सवाल यह उठता है कि जब सब काम आम जनता ही करे तो जनप्रतिनिधि क्या करे।

Tags

Next Story