पड़ोसी निकला वृद्धा का कातिल : पुरानी रंजिश के कारण गला घोंटकर उतारा था मौत के घाट

पड़ोसी निकला वृद्धा का कातिल : पुरानी रंजिश के कारण गला घोंटकर उतारा था मौत के घाट
X
वृद्ध महिला की गला घोंटकर हत्या के मामले का पुलिस ने खुलासा किया है। कौन है कातिल पढ़िए पूरी खबर...

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में स्थित नवापारा में वृद्ध महिला की गला घोंटकर हत्या के मामले का पुलिस ने खुलासा किया है। पुलिस ने बताया कि मृतका का पड़ोसी ही उसका हत्यारा है। आरोपी देवराज यादव को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया है। मामला गोबरा नवापारा थाना क्षेत्र का है।

दरअसल गोबरा नवापारा इलाके में 19 मई की रात आरोपी देवराज यादव ने केसरबाई निषाद की गला घोटकर हत्या कर दी थी। इस अंधे कत्ल की गुत्थी को सुलझाने पुलिस लगातार प्रयास कर रही थी। इस बीच पड़ोसियों से जानकारी मिली कि आरोपी देवराज यादव का मृतका के साथ पुराना विवाद चल रहा था। इसके बाद पुलिस ने संदेह के आधार पर आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ किया। पूछताछ में आरोपी ने जुर्म करना स्वीकार कर लिया। फिलहाल पुलिस ने आरोपी देवराज को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई कर रही है।

Tags

Next Story