दंतेवाड़ा के सघन नक्सली इलाके में ना मोबाइल नेटवर्क ना पक्की सड़क, घायल युवक रात भर दर्द से तड़पता रहा

दंतेवाड़ा: जानकारी के मुताबिक, धुर नक्सल प्रभावित इलाके कोंडासांवली के डोरेपारा में रहने वाला जोगा शुक्रवार की शाम सल्फी के पेड़ से गिरकर एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिले के अंदरूनी इलाके में नक्सल इलाका और रात होने की वजह से किसी तरह की मदद नहीं मिली, जिससे घायल रात भर घर पर ही दर्द से तड़पता रहा। सुबह युवक को परिजन लगभग 6 किमी खाट में लादकर पैदल कोंडासांवली पहुंचे।
परिजन जब घायल को लेकर कोंडासांवली पहुंचे तो यहां CRPF 231 BN के जवानों ने सभी को कैंप के पास रुकवाया। जिसके बाद फैरान एंबुलेंस से संपर्क कर मौके पर बुलाया गया। कुआकोंडा से एम्बुलेंस कोंडासांवली पहुंची। EMT शालिनी राणा ने सबसे पहले ग्रामीण का प्राथमिक उपचार किया। फिर 108 के पायलट शिवेन्द्र यादव और जवानों की मदद से घायल को एंबुलेंस में बिठाया गया। जिसके बाद कुआकोंडा अस्पताल लाकर भर्ती कराया गया।
परिजनों ने बताया कि गांव तक पहुंचने पक्की सड़क नहीं है। साथ ही नेटवर्क नहीं होने से एंबुलेंस से भी संपर्क नहीं कर पाए। इसलिए इलाज के लिए खाट को ही अपनी एंबुलेंस बना लिए और अस्पताल के लिए निकल पड़े। कुछ दूरी तय करने के बाद जब थकते तो गांव के दूसरे ग्रामीण सहारा देते थे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS