पेड़ों की अवैध कटाई: जंगल में न तो पेड़ सुरक्षित और न ही जानवर, वन विभाग बरत रहा लापरवाही...उठे सवाल ?

पेड़ों की अवैध कटाई: जंगल में न तो पेड़ सुरक्षित और न ही जानवर, वन विभाग बरत रहा लापरवाही...उठे सवाल ?
X
पेंड काटे जा हे है और जंगल में आग भी लग रही है, लेकिन इस पर वन विभाग की टीम और प्रशासन की नजर नहीं पड़ रही। शिकायत के बावजूद तस्करों पर नहीं हो रही कार्रवाई...जानिए क्यों...पढ़े पूरी खबर

नौशाद अहमद/सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में कई घने जंगल है, जिसमें अलग-अलग प्रकार के जानवर आपको दिख जाएंगे। यह जिला पर्यटन के लिहाज से काफी खूबसूरत दिखाई देता है।सूरजपुर के जंगलों में बाघ से लेकर हाथी तेंदुआ और भालू आपको मिल जाएंगे, लेकिन जब पेड़ों की कटाई चल रही हो तो आपको यह खूबसूरत नजारा देखने को कैसे मिलेगा, क्योंकि जंगल काटने की वजह से न तो यहां की सुंदरता और न जानवरों का लुफ्त उठा पाएंगे, वन विभाग की लापरवाही के कारण जिले के कई जंगल काटे जा रहे हैं और कई जगाहों पर आग की घटना भी सामने आ रही है। इतना कुछ गलत होने के बावजूद वन विभाग कुंभकरण की नींद ले रहा है।

कई बार शिकायत के बावजूद तस्करों पर नहीं हो रही कार्रवई

पेड़ काटे जा हे है और जंगल में आग भी लग रही है, लेकिन इस पर वन विभाग की टीम और प्रशासन की नजर नहीं पड़ रही। चारों तरफ बंजर जमीन दिखाई दे रही है। सवाल यह उठता है कि, कई बार इसकी शिकायत के बावजूद भी वन विभाग की तरफ से लकड़ी तस्करों पर बड़ी कार्रवाई क्यों नहीं हो रही। यह भी समझने वाली बात है कि हर बार गर्मियों में जानवरों को आग से बचाने के लिए ग्रामीणों को दे दिया जाता था। लेकिन अब ऐसा नहीं होता, वन विभाग की तरफ से कोई ठोस पहल नहीं की जाती, हर साल हजारों पेड़ जलकर खाक हो जाते हैं और बाकी पेड़ों को तस्करों द्वारा काट दिया जाता है।

कमीशन का चल रहा खेल- राष्ट्रीय प्रवक्ता

गोंडवाना पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता जय नाथ सिंह केराम ने कहा कि, 'सब कमीशन का खेल है' जंगलो को काटकर अवैध कोयला निकाला जा रहा है। वन विभाग मूकदर्शक बनकर बैठा हुआ है, इनको किसी का भी डर नहीं है। जिले के वन विभाग के बड़े अधिकारी बस पैसे कमाने के पीछे भाग रहे हैं। इनको जंगलों से कोई प्यार नहीं है और न जानवरों की तरफ ध्यान है। यह लोग तो यहां तक बोलते है कि, हमने मंत्री को भी सेट किया हुआ है। हमारा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता, साथ ही कहा कि मैंने जानकारी मांगी है और इस तरह से कटाई पर रोक नहीं लगती है तो आने वाले समय में एक बड़ा आंदोलन करने की तैयारी की जाएगी।

Tags

Next Story