न वाहन.... न कफन : हादसे के शिकार युवक के मामले में "हरिभूमि.COM" की खबर का असर, खरीदा जाएगा मुक्तांजली वाहन

आकाश पवार-पेंड्रा। छत्तीसगढ़ के पेंड्रा में एकबार फिर खबर का असर हुआ है। कल पेंड्रा से मानवता को शर्मसार करने वाला एक वीडियो सामने आया था। यहां एक मृतक के शव को कफ़न तक नसीब नहीं हुआ। अस्पताल प्रबंधन द्वारा की गई लापरवाही का वीडियो कल पेंड्रा से आया था। इसमें आज हमारे 'हरिभूमि डॉट कॉम ' में प्रकाशित खबर का असर देखने को मिला है।
हादसे के शिकार युवक को कफन तक नहीं
दरअसल यहां पेंड्रा के झाबर गांव में दीवाल गिरने के दौरान हुए हादसे के शिकार एक युवक की मौत हो गई। इसके बाद इस मामले में अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही सामने आई थी। मृतक को अस्पताल प्रबंधन के द्वारा न तो शव वाहन उपलब्ध कराया गया था और न ही कफ़न नसीब कराया गया।
कलेक्टर ने लिया संज्ञान में
परिजनों ने 1500 रुपये में प्राइवेट आटो कर ऑटो की फर्श पर लेटाकर बीच शहर से पोस्टमार्टम हाउस और फिर अंतिम संस्कार के लिए लाया था। मानवता को झकझोरने वाली, इस खबर को हमारे हरिभूमि डॉट कॉम के माध्यम से प्रमुखता से उठाया गया था। इसके बाद मामले में संज्ञान लेते हुए जिला कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी ने सीएमएचओ के प्रस्ताव पर डीएमएफ मद से मुक्तांजली वाहन खरीदने के लिए राशि स्वीकृत की है। देखें वीडियो...
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS