न वाहन न कफन : दीवार में दबकर युवक की हुई मौत तो शव को ऑटो की फर्श पर डालकर भेजा पीएम कराने

आकाश पवार-मरवाही। छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में एक बार फिर मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। दीवार में दबकर मृत युवक के शव को ऑटो की फर्श में लिटाकर पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया। जहां झाबर गांव में कच्चे मकान को तोड़ने के लिए ठेके पर रखे 27 साल मजदूर नीरज सिंह मराबी की कच्चे मकान को तोड़ने के बीच मकान का हिस्सा उसके ऊपर गिर गया।
मिली जानकारी के अनुसार, घायल मजदूर को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया। वहीं इलाज के बीच ही मजदूर नीरज मरावी की मौत हो गई। अस्पताल से बिना शव वाहन और कफ़न के मृतक के परिजन को सौंपा गया। वाहन न मिलने के कारण मृतक को परिजन पर्सनल साधन से 1500 सौ रुपये वाहन किराया देकर पोस्टमार्टम के लिए इंदिरा गार्डन ले जाया गये। पेंड्रा अस्पताल प्रबंधन ने न तो शव को मुक्तांजलि वाहन मुहैया कराया। न ही कफन दिया गया तब जमीन में बिछाने वाली चटाई को ही शव में ओढ़कर ले जाया गया और गांव में अंतिम संस्कार कराया गया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS