New CM in Action : शपथ समारोह से सीधे मंत्रालय पहुंचे सीएम और दानों डिप्टी सीएम... आज ही हो सकती है कैबिनेट की पहली बैठक

New CM in Action  : शपथ समारोह से सीधे मंत्रालय पहुंचे सीएम और दानों डिप्टी सीएम... आज ही हो सकती है कैबिनेट की पहली बैठक
X
मंत्रालय में कार्यभार ग्रहण करने के बाद आज ही कैबिनेट की पहली बैठक होने की संभवना जताई जा रही है। इस दौरान सीएम और दोनो डिप्टी सीएम ने अधिकारियों से परिचय प्राप्त किया। पढ़िए पूरी खबर...

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय(Chief Minister Vishnu Dev Sai) शपथ ग्रहण के बाद सीधे नया रायपुर स्थित मंत्रालय पहुंचे। श्री साय का यहां मंत्रालय के अधिकारी-कर्मचारियों ने स्वागत किया। इस दौरान श्री साय के साथ दोनो डिप्टी सीएम अरुण साव और विजय शर्मा भी मौजूद रहे। यहां सीएम श्री साय कार्यभार ग्रहण किया। मंत्रालय में कार्यभार ग्रहण करने के बाद आज ही कैबिनेट की पहली बैठक होने की संभवना जताई जा रही है। इस दौरान सीएम और दोनो डिप्टी सीएम ने अधिकारियों से परिचय प्राप्त किया। मुख्यमंत्री श्री साय ने इसके बाद मंत्रालय में सचिवों सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा की। मुख्य सचिव अमिताभ जैन, अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू, पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा, पीसीसीएफ व्ही श्रीनिवास राव सहित अन्य अधिकारी भी इस दौरान मौजूद रहे। इससे पहले छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के साइंस कालेज मैदान में खचाखच भरी भीड़ और मंच पर पीएम मोदी की मौजूदगी में राज्यपाल श्री विश्व भूषण हरिचंदन ने विष्णुदेव साय को मुख्यमंत्री के रूप में शपथ दिलाई। उनके बाद लोरमी विधायक अरुण साव को बतौर डिप्टी सीएम राज्यपाल ने शपथ दिलाई। उसके बाद दूसरे डिप्टी सीएम कवर्धा विधायक विजय शर्मा ने शपथ ली।


साइंस कालेज का माहौल ऐसा नजर आ रहा था मानो समूचा छत्तीसगढ़ शपथ समारोह को देखने के लिए उमड़ पड़ा हो। पीएम मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, भाजपाध्यक्ष जेपी नड्डा, प्रदेश भाजपा के प्रभारी ओम माथुर, सह प्रभारी नितिन नबीन, के अलावा यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, असम के सीएम हिमंता विश्व सरमा समेत कई प्रदेशों के बड़े नेता मंच पर मौजूद थे। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह और भूपेश बघेल मंच् पर आजू-बाजू बैठे थे। शपथ समारोह की समरप्ति की घोषणा के बाद पीएम मोदी ने विशेष तौर पर भूपेश बघेल से उनके करीब जाकर और बघेल जी बोलकर हाथ मिलाया। इस दौरान सामने मौजूद भीड़ से जोरदार शोर उभरा। इससे पहले सुबह 11 बजे से ही प्रदेशभर के भाजपा कार्यकर्ताओं का साइंस कालेज पहुंचना शुरू हो गया था। दोपहर दो बजे तक पूरा पंडाल और मैदान का बाहरी हिस्सा भी ठसाठस भर चुका था। एक मंच पर गायक कलाकार मौजूद लोगों का एक से एक गाने गाकर जोश बढ़ा रहे थे।

विधायकों के मंच पर लग गई भीड़

कार्यक्रम के लिए तीन मंच बनाए गए थे। इनमें मुख्य मंच पर शपथ समारोह हुआ, इसके अलावा दूसरे मंच पर वर्तमान भाजपा विधायकों के बैठने का इंतजाम था। लेकिन विधायकों के साथ इस मंच पर कई पूर्व विधायक और सांसद भी नजर आ रहे थे। लगभग पौने चार बजे के करीब मंच की हालत ये हो गई कई वरिष्ठ नेता खड़े होकर ही समारोह देख रहे थे।

Tags

Next Story