New CM In Action: सीएम के निर्देश पर त्वरित कार्यवाही यूपी से सकुशल लौटे पहाड़ी कोरवा युवा

New CM In Action: सीएम के निर्देश पर त्वरित कार्यवाही यूपी से सकुशल लौटे पहाड़ी कोरवा युवा
X
सरगुजा के मैनपाट के 5 युवा थे बागपत में, वीडियो जारी कर मदद की अपील की थी। पढ़िए पूरी खबर...

रायपुर। उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में गन्ने के खेतों में काम कर रहे पहाड़ी कोरवा युवा सुरक्षित छत्तीसगढ़ लौट आए हैं। इन्होंने वीडियो बनाकर सहायता की अपील छत्तीसगढ़ सरकार से की थी। वीडियो पर त्वरित संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने इन युवकों की सुरक्षित वापसी के लिए निर्देश जिला प्रशासन को दिये थे। मुख्यमंत्री के निर्देश पर सरगुजा जिला प्रशासन ने त्वरित कार्यवाही करते हुए पहाड़ी कोरवा युवाओं को सकुशल छत्तीसगढ़ लाने सुबह दुर्ग कोतवाली पुलिस ने कार को जब्त कर दो युवकों को पकड़ा है। कार चालक पलाश को दीवार से टकराकर मारने की कोशिश भी की, लेकिन युवक बच गया। इसके बाद चालक कार को अमर हाइट्स सोसायटी नदी रोड पर ले गया। जहां चालक को फरार होने का रास्ता नहीं मिलने से कार को वहीं छोड़कर फरार हो गए। पलाश को छोड़कर आरोपी भागने पर वह चिल्लाना शुरु कर दिया। आसपास के लोगों की भीड़ ने जहरुद्दीन और लोकेश मरकाम को पकड़ लिया। फिर पुलिस को सूचना दी गई।

लौटते वक्त शेयर किया वीडियो

ये युवा सरगुजा के मैनपाट क्षेत्र के गांव सुपलगा, परपटिया, चिरगा के निवासी हैं। इन युवाओं ने बागपत से लौटते वक्त एक वीडियो भी जारी किया। इसमें उन्होंने बताया कि सभी कुशलता से हैं और सरगुजा की प्रशासनिक टीम के साथ लौट रहे हैं। उन्होंने वीडियो पर स्वतः संज्ञान लेकर त्वरित कार्रवाई कर उन्हें छत्तीसगढ़ लाने के निर्देश देने और अविलंब सहायता पहुंचाने के लिए मुख्यमंत्री श्री साय के प्रति आभार भी व्यक्त किया।

Tags

Next Story