New CM of Chhattisgarh : ऐसे हैं नए सीएम, गरीब को था 10 किलो का ट्यूमर, विष्णु ने दिल्ली ले जाकर कराया इलाज...फिर ड्राइवर की दी नौकरी

New CM of Chhattisgarh  : ऐसे हैं नए सीएम, गरीब को था 10 किलो का ट्यूमर, विष्णु ने दिल्ली ले जाकर कराया इलाज...फिर ड्राइवर की दी नौकरी
X

रायपुर। छत्तीसगढ़ के नए सीएम विष्णुदेव साय(Vishnudev Sai) कैसे हैं, उनके बारे में हम उनके स्कूल (school)के समय के एक दोस्त ने जो बताया, वह उनकी एक अलग ही तस्वीर पेश करने वाली कहानी है। बात करीब दो-ढाई दशक पहले की है। । जब विष्णुदेव पहली बार लोकसभा का चुनाव जीतकर सांसद बने थे। उनके क्षेत्र कुनकुरी में एक गरीब परिवार का व्यक्ति, जो पेशे से ड्रायवर था, उसे सीने के भीतर करीब दस किलो का ट्यूमर हो गया था। यह व्यक्ति जब मदद मांगने श्री साय के पास पहुंचा तो वे उसकी परेशानी जानकर विचलित हो गए। बुतरुराम नाम के अतिपिछड़ी जाति के व्यक्ति को वे अपने साथ दिल्ली ले गए। चार महीने साथ रखकर एम्स में उसका इलाज कराया और ठीक होने के बाद वापस लाए तथा ड्रायवर की नौकरी देकर अपने साथ रखा।

बुतरुराम के लिए नहीं ली कोई सरकारी मदद

नवीन जैन ये भी बताते हैं कि बुतरुराम जब उनके पास मदद मांगने पहुंचा था, तब उसकी हालत बेहद खराब थी। ये भी साफ था कि उसका यहां इलाज नहीं हो सकता। यही कारण था कि विष्णुदेव ने तय किया, वे उसे साथ लेकर दिल्ली जाएंगे। बुतरुराम को उन्होंने दिल्ली में अपने बंगले में ही रखा, वहां से उसे एम्स ले जाकर इलाज शुरू कराया। यही नहीं, इस पूरे काम के लिए उन्होंने सरकार से भी कोई मदद नहीं ली। बुतरुराम पेशे से ड्रायवर था, इसलिए श्री साय ने उसके ठीक होने के बाद उसे अपना वाहन चलाने के लिए ड्रायवर का काम दिया। इसके बाद से वह अपने जीवनकाल में उनके साथ रहा।

सरल स्वभाव के संवेदनशील व्यक्ति

विष्णुदेव साय के स्वभाव से जुड़ी ये बात उनके साथ मिडिल स्कूल में पढ़ने वाले कुनकुरी निवासी नवीन जैन ने बताई। उनका कहना है कि विष्णुदेव अत्यंत सरल स्वभाव के संवेदनशील व्यक्ति है। उनके व्यक्तित्व की खासियत ये है कि उनका शायद ही कभी किसी से कोई झगड़ा या विवाद हुआ हो। यही कारण है कि उनकी छवि हमेशा साफ-सुथरी रही है। उनसे मदद मांगने जाने वाले गरीब, लाचार, बीमार लोग कभी निराश नहीं लौटते। जितना बन पाता है, वे मदद करने से पीछे नहीं हटते हैं।

हाल ही में भाजपा छोड़कर कांग्रेस प्रवेश करने वाले नंदकुमार साय नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को बधाई देने पहुंचे। नंदकुमार श्री साय के निवास पर करीब 10 मिनट रुके। भारी भीड में बधाई देकर लौट गए। इस दौरान दोनों के बीच कोई संवाद नहीं हुआ।

Tags

Next Story