प्रदेश में मिले 2106 कोरोना पॉजिटिव, 28 लोगों की हुई मौत, 82 दिन बाद कोरोना की डरावनी सूरत

प्रदेश में चौबीस घंटे के भीतर ही 28 लोग कोरोना की वजह से जान गंवा बैठे। प्रदेश में 82 दिन बाद कोरोना ने एक बार फिर अपनी डरावनी सूरत दिखाई है। संक्रमण की स्थिति अभी नवंबर के अंतिम दिनों वाली स्थिति में है। बुधवार को 37 हजार की जांच में 2106 लोगों को कोरोना संक्रमित पाया गया है। पिछले चार दिनों से संक्रमण के मामले में आगे चल रहे दुर्ग में 793 और रायपुर में 573 लोगों की पहचान हुई है।
प्रदेश में बढ़ते कोरोना की रोकथाम के लिए शासन एक बार फिर सख्ती बरतने की तैयारी में आ गया है। वर्तमान में राजधानी समेत प्रदेश में जिस तरह बड़े आयोजन हुए, वह कोरोना संक्रमम को खुलेआम न्योता था, जिसका परिणाम अब सामने आ रहा है। प्रदेश में पिछले चार दिनों के भीतर 87 लोगों ने दम तोड़ा है। तीन दिनों तक प्रदेश में मौत का आंकड़ा 10 पर टिका रहा।
मंगलवार को वह 20 हुआ और बुधवार को 28 लोगों ने अपनी जान गंवाई है। इनमें 18 को मार्बिडिटी और 10 कोविड की वजह से अपनी जान से हाथ धो बैठे। सबसे ज्यादा 10 लोगों की मौत रायपुर में हुई। दुर्ग में 9 लोगों ने जान गंवाई और बेमेतरा बलौदाबाजार में 2-2 तथा शेष पांच जिलों में एक एक ने दम तोड़ा।
इसके अलावा एक पुरानी मौत को भी कुल आंकड़े में दर्ज किया गया है। जान गंवाने वालों में अधिक उम्र के साथ 32, 38, 39 और 41 साल के लोग भी शामिल हैं। प्रदेश में मिले 2106 केस और 479 के ठीक होने के बाद एक्टिव मरीज 11934 हो गए हैं। प्रदेश में चौबीस घंटे के भीतर एक साथ 28 की जान इसके पहले एक दिसंबर को गई थी।
दूसरे जिलों में भी कोरोना
रायपुर-दुर्ग में तो कोरोना के ताबड़तोड़ मामले सामने आ रहे हैं मगर अन्य जिले जैसे राजनांदगांव में कोरोना 126, बिलासपुर 101, महासमुंद 76, बेमेतरा 52, सरगुजा 46, धमतरी 42, सूरजपुर 39, जशपुर 35, बलौदाबाजार 29, कोरिया 28 तथा प्रदेश के अन्य जिलों में भी कोरोना के कई मरीज सामने आए हैं।
उपासने संक्रमित
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता सचिदानंद उपासने अपनी एक रिश्तेदार के साथ कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इसके साथ रायपुर के हर गली-मोहल्ले में एक से ज्यादा और एक परिवार के सदस्यों को संक्रमित पाया गया है। जिले के ग्रामीण इलाकों से केवल 12 कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई है और शेष 561 मामले शहरी इलाके से संबंधित हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS