3 सितंबर को अस्तित्व में आएगा नया जिला एमसीबी : सीएम करेंगे उद्घाटन, प्रशासनिक तैयारियों में लाई गई तेजी

3 सितंबर को अस्तित्व में आएगा नया जिला एमसीबी : सीएम करेंगे उद्घाटन, प्रशासनिक तैयारियों में लाई गई तेजी
X
मुख्यमंत्री भव्य समारोह में एमसीबी जिले का उद्घाटन मनेन्द्रगढ़ के आईटीआई भवन में करेंगे। इस मौके को यादगार बनाने जिलों में बड़ा जलसा किया जाएगा। मुख्यमंत्री का रोड शो होगा। नए जिला मुख्यालयों को दिवाली की तरह रोशन किया जाएगा। याने नए जिला मुख्यालयों में दिवाली से पहले दिवाली मनाई जाएगी। पढ़िए पूरी खबर...

रविकांत सिंह राजपूत/कोरिया। नवगठित जिला मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर 3 सितम्बर तक अस्तित्व में आ जाएगा। छत्तीसगढ़ में घोषित पांच नए जिलों का उद्घाटन 1 सितंबर से प्रारंभ हो जाएगा। वहीं एमसीबी जिला 3 सितम्बर को मूर्त रूप लेगा। इसके साथ ही राज्य में जिलों की संख्या अब बढ़कर 33 हो जाएगी। पांचों जिलों में ओएसडी की नियुक्ति कई महीने पहले हो चुकी है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भव्य समारोह में मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले का उद्घाटन मनेन्द्रगढ़ के आईटीआई भवन में करेंगे। इस मौके को यादगार बनाने जिलों में बड़ा जलसा किया जाएगा। मुख्यमंत्री का रोड शो होगा। नए जिला मुख्यालयों को दिवाली की तरह रोशन किया जाएगा। याने नए जिला मुख्यालयों में दिवाली से पहले दिवाली मनाई जाएगी। वहीं प्रशासनिक हलचल के बीच तय किया गया कि मुख्यमंत्री बघेल के हाथों सितंबर माह में मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी नया जिला भी अस्तित्व में आएगा। इसके लिए बाजे-गाजे के साथ आदिवासी नृत्य, सांस्कृतिक कार्यक्रमों की तैयारियों शुरू कर दी गई हैं।

नवीन जिला कार्यालय का कलेक्टर ने किया निरीक्षण

कोरिया जिले के कलेक्टर कुलदीप शर्मा और एसपी त्रिलोक बंसल ने गुरुवार को मनेन्द्रगढ़ के आईटीआई भवन में संचालित होने वाले नवीन जिला कार्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान कलेक्टर, एसपी, ओएसडी ने नवीन जिला भवन का दौरा कर ठेकेदार सहित अधिकारियों को जल्द से जल्द काम निपटारा करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने जरूरत पड़ने पर दिन रात काम कराने का भी निर्देश दिया है। इसके अलावा कलेक्टर शर्मा ने मनेन्द्रगढ़ शहर का भी निरीक्षण किया।

प्रशासनिक तैयारियां जारी

प्रशासनिक अधिकारियों ने हरिभूमि को बताया कि 1 से 5 सितंबर के बीच मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का मनेन्द्रगढ़ आगमन होगा। यहां उनके हाथों नया जिला अस्तित्व में आएगा। मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले में पहले चरण में कलेक्टर, एसपी के लिए कार्यालय और उसके बाद पुलिस लाइन और तमाम प्रशासनिक कार्यालयों के मनेन्द्रगढ़ नगर में निर्माण के साथ-साथ अन्य व्यवस्था युद्ध स्तर पर संचालित की जाएगी। इसके लिए भूमि सुरक्षित कर ली गई है। भरतपुर-सोनहत के विधायक गुलाब कमरो ने कहा कि सितंबर महीने के पहले सप्ताह में मुख्यमंत्री नवगठित जिला मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर आएंगे। उसी दौरान उनके हाथों नया जिला अस्तित्व में आएगा। इसके लिए प्रशासनिक तैयारी की जा रही है। देखिए वीडियो-


Tags

Next Story