नई गाइडलाइन जारी : वर्दी में डाली रील्स तो होगी सख्त कार्रवाई, नाच-गाने का वीडियो डालने पर लगी रोक...

नई गाइडलाइन जारी : वर्दी में डाली रील्स तो होगी सख्त कार्रवाई, नाच-गाने का वीडियो डालने पर लगी रोक...
X
अक्सर आपने देखा होगा कि, सोशल मीडिया पर कई पुलिसकर्मी रील बनाकर डालते हुए नजर आते है। लेकिन अब ऐसा करने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी...पढ़े पूरी खबर

रायपुर- छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव से पहले डीजीपी अशोक जुनेजा ने पुलिसवालों के लिए सख्त गाइडलाइन जारी कर दी है। अक्सर आपने देखा होगा कि, सोशल मीडिया पर कई पुलिसकर्मी रील बनाकर डालते हुए नजर आते है। लेकिन अब ऐसा करने वालों पर रोक लगा दी गई है। आदेश जारी करते हुए कहा गया है कि, वर्दी में रील बनाई तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। बता दें, अधिकारी-कर्मचारी अब वर्दी पहनकर इंटरनेट मीडिया पर रील नहीं बना सकते। सोशल मीडिया पर किसी भी राजनीतिक दल के समर्थन में या उनके खिलाफ पोस्ट पुलिसकर्मी नहीं कर पाएंगे। खास बात यह है कि, अगर सामान्य पोस्ट किया जाता है तो इस बात की पुष्टि करने होगी कि, यह उनका व्यक्तिगत पोस्ट है।

गाइडलाइन में क्या कहा गया है...

नई गाइडलाइन के मुताबिक, इंटेलिजेंस और खुफिया काम में जुटे पुलिसकर्मियों के लिए सख्ती से पालन करने का निर्देश है। किसी भी अश्लील पोस्ट के प्रमोशन पर रोक लगानी होगी नशा और अपराधियों के पक्ष में पुलिसकर्मी पोस्ट करते हैं, तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही थाने में नाच-गाने के वीडियो भी नहीं डाले जा सकते।

Tags

Next Story