बिलासपुर रेंज के नए आईजी ने संभाला पदभार : स्मार्ट पुलिसिंग पर दिया जोर, ऑनलाइन सट्टेबाजी को लेकर दी बड़ी चेतावनी...पढ़िए हमारी खास बातचीत

बिलासपुर रेंज के नए आईजी ने संभाला पदभार : स्मार्ट पुलिसिंग पर दिया जोर, ऑनलाइन सट्टेबाजी को लेकर दी बड़ी चेतावनी...पढ़िए हमारी खास बातचीत
X
आईजी अजय कुमार यादव ने आगे कहा कि, थानों में शिकायतकर्ता और आरोपी पक्ष के अलावा अनावश्यक लोगो की भीड़ को बर्दाश्त नहीं किया जाए। यदि को थाने में बेवजह भीड़ बढाने पहुंचेगे तो उन्हें रोकने के लिए पुलिस कार्यवाही करेगी। पढ़िए पूरी खबर....

संदीप करिहार-बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ आईपीएस और बिलासपुर रेंज के नए आईजी अजय यादव ने कमान संभाल ली है। नए आईजी का स्वागत बिलासपुर एसपी संतोष कुमार सिंह(SP Santosh Kumar Singh) ने बुके भेंट कर किया। इस दौरान रेंज के सभी 9 जिलों के पुलिस अधीक्षक समेत वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहें।


स्मार्ट पुलिसिंग पर होगा फोकस-आईजी

इस दौरान आईजी अजय कुमार यादव (IG Ajay Kumar Yadav)ने हमारे संवादाता से बातचीत करते हुए बताया कि, छत्तीसगढ़ में बिलासपुर रेंज बेहद महत्वपूर्ण है। बिलासपुर रेंज में बेसिक पुलिसिंग के अलावा अब स्मार्ट पुलिसिंग पर फोकस किया जाएगा। गंभीर अपराधों के त्वरित निदान करने एवं आरोपियों की गिरफ्तारी को प्राथमिकता में किया जायेगा। यह भी सुनिश्चित किया जायेगा कि, अपराधों में पुलिस विवेचना सही ढंग से हो और आरोपियों में सजा का प्रतिशत ज्यादा बढे। जब सजा का प्रतिशत बढ़ता है तब क्राइम रेट खुद-ब-खुद कम होने लगता है। रेंज के सभी 9 जिलों के पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिए गए हैं कि, शिकायत केस पेंडेंशी पर काम किया जाए, और लंबित पड़े वारंटों ज्यादा से ज्यादा तामिल कराई जाये।

अनावश्यक भीड़ लगाने पर होगी कार्यवाही

बिलासपुर रेंज आईजी अजय कुमार यादव ने आगे कहा कि, थानों में शिकायतकर्ता और आरोपी पक्ष के अलावा अनावश्यक लोगो की भीड़ को बर्दाश्त नहीं किया जाए। यदि को थाने में बेवजह भीड़ बढाने पहुंचेगे तो उन्हें रोकने के लिए पुलिस कार्यवाही करेगी। पुलिस अधिकारी और विवेचकों को आवश्यक निर्देश में कहा गया है कि, पीड़ित फरियादियों से बेहतर बर्ताव और सम्मानजनक व्यवहार करे।

ऑनलाइन सट्टे को लेकर उठाएंगे कड़े कदम

ऑनलाइन महादेव सट्टा एप पर श्री यादव ने कहा कि, कार्यवाही ही एक मात्र कारण है, चाहे वो वर्दी धारी हो या भी कोई भी हो.. जिसके खिलाफ भी शिकायत मिलेगी पुलिस कार्यवाही करेगी। बिलासपुर रेंज में पुलिसिंग एक चुनौती भी है, और हमे चुनौतियों में काम करने का भी बेहतरीन मजा आता है। इसके साथ उन्होंने बिलासपुर पुलिस के निजात अभियान की खुलकर तारीफ़ की और कहा इसी तरह के अभियान अन्य जिलों में भी चलाये जायें। जिसमें अवैध शराब, गांजा तस्करी समेत सट्टा और जुआ जैसे मामलों पर त्वरित एक्शन की कार्यवाही ही एक मात्र रास्ता है। ट्रेनों से होने वाली गैर गतिविधियों पर भी विशेष अभियान चलाकर कार्यवाही की जाएगी।

Tags

Next Story