New mla in action : अफसरों के साथ बैठे विधायक अनुज, बोले-अवैध शराब नहीं बिकनी चाहिए, अफसर गांवों का करें दौरा

हेमंत वर्मा-धरसींवा। धरसींवा के नवनिर्वाचित विधायक पद्मश्री अनुज शर्मा (Anuj Sharma) ने जन हित के मुद्दों पर एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं। कलेक्टर सभाकक्ष में जिले के अधिकारियों की समन्वय बैठक लेते हुए श्री शर्मा ने कहा कि, हमारा सर्वोपरि उद्देश्य अपने विधानसभा क्षेत्र के एक-एक गांव का विकास करना है। साथ ही ऐसा उदाहरण प्रस्तुत करना है कि, उनके क्षेत्र का ग्राम आदर्श ग्राम के रूप राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित हो। श्री शर्मा ने कहा कि, किसी भी हाल में अवैध शराब के बिक्री पर रोक लगाने पुलिस (Police) और आबकारी विभाग टीम बनाकर निरंतर गांव का दौरा करें। उन्होंने यह भी कहा कि, ऐसे कोचियों पर कड़ी कार्रवाई करें। ऐसे प्रकरणों की सूची बनाकर उसका परीक्षण करें ताकि इसकी पुनरावृत्ति ना होने पाए।
अधिकारियों की टीम बनाकर करें गांवों का दौरा
विधायक श्री शर्मा ने कहा कि, वे स्वयं जल्द अधिकारियों की टीम बनाकर गांवों का दौरा करेंगे। आम जनता की समस्याएं सुनेंगे और यह भी प्रयास करेंगे कि यथासंभव उनकी समस्याओं का समाधान हो सके। विधायक शर्मा ने कहा कि, सभी अधिकारी जनता की समस्याओं को संवेदनशीलता से सुनें और अच्छा व्यवहार करें। यदि जो कार्य त्वरित हो सकते हैं उसे अवश्य करें, जो कार्य संभव ना हो विनम्रता पूर्वक कारण बता दें। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि सभी शासकीय योजनाओं (government schemes) को गति प्रदान करें। एक गांव का आदर्श ग्राम के रूप में चयन करें। वे स्वयं अपने क्षेत्र के ग्रामीणों को अन्य प्रदेशों के आदर्श ग्रामों को अवलोकन करने ले जाएंगे, जिससे उनमें जागरूकता आए।
लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लगने से पहले दिखाएं काम
उन्होंने कहा कि उनके क्षेत्र मे औद्योगिक क्षेत्र भी शामिल है, उनके साथ समन्वय बनाकर कार्य करें जिससे गांव का वातावरण सकारात्मक रहे। उन औद्योगिक समूहों के सहयोग से लेकर गांवों में विकास कार्य तेजी से किए जाएंगे।
धान बेचने वाले किसानों को परेशानी न हो
उन्होंने कहा कि अभी धान खरीदी चल रही है सभी विभागीय अधिकारी यह प्रयास करें कि किसानों को किसी प्रकार की तकलीफ ना हो और वे आसानी से अपना धान बेच सके। स्वास्थ्य केन्द्र (health center) में समय से चिकित्सक उपस्थित होएं और मरीजो से सदव्यवहार करते हुए ईलाज करें। खाद्य विभाग (Food Department) राशन दुकानों में आने वाले आम जनता को समय पर और बिना परेशानी के राशन देना सुनिश्चित करें।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS