New MLA In Action: विधायक रेणुका सिंह की दिखने लगी हनक, अवैध रेत कारोबार पर बड़ी कार्रवाई

रविकांत सिंह राजपूत-मनेन्द्रगढ़। विधायक पद की शपथ लेने के बाद ही रेणुका सिंह(Renuka Singh) एक्शन मोड में आ गई हैं। भरतपुर सोनहत विधायक रेणुका सिंह के कलेक्टर नरेंद्र दुग्गा (Collector Narendra Dugga) को निर्देश देने के बाद जिले के खनिज विभाग ने बड़ी कार्यवाही की है। अवैध रेत भंडारण करने वाले शिवम सिंह पर खनिज विभाग ने 2 लाख 5 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है। भरतपुर विकासखंड के ग्राम बड़वाही में क्षमता से अधिक मात्रा में रेत भंडारण पर कार्रवाई करते हुए खनिज विभाग ने खनिज अधिनियम 1957 व छत्तीसगढ़ गौण खनिज नियम 2015 के तहत कार्रवाई की है।
रेत का अवैध कारोबार रोकने का किया था वादा
ज्ञात हो कि, नवनिर्वाचित विधायक रेणुका सिंह ने विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान कहा था, मेरे विधायक बनते ही इस क्षेत्र में अवैध रेत का कारोबार रुकेगा। रेणुका सिंह ने चुनाव प्रचार के दौरान यहां हो रहे अवैध रेत कारोबार को चुनावी मुद्दा बनाया था। और क्षेत्रवासियों से वायदा किया था कि, मेरे विधायक बनते ही यहां रेत का अवैध कारोबार रुकेगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS