New MLA In Action: फौजी से नेता बने विधायक महोदय को हर काम चाहिए चकाचक.. सड़क निर्माण में गड़बड़ी देख कैसे भड़के, देखिए वीडियो

New MLA In Action: फौजी से नेता बने विधायक महोदय को हर काम चाहिए चकाचक.. सड़क निर्माण में गड़बड़ी देख कैसे भड़के, देखिए वीडियो
X
निरीक्षण के दौरान सीसी रोड की गुणवत्ता और अधिकारियों की गैर मौजूदगी देखकर विधायक बिफर उठे। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को फोन पर जमकर फटकार लगाई और तत्काल काम रोकने के निर्देश दिए। पढ़िए पूरी खबर...

अनिल उपाध्याय-सीतापुर। सीतापुर विधानसभा के नवनिर्वाचित विधायक (MLA) पूर्व सैनिक रामकुमार टोप्पो मैनपाट पहुंचे। यहां उन्होंने पीएमजीएसवाई योजना (PMGSY scheme) के तहत निर्माणाधीन कार्निवाल पहुंच मार्ग का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सीसी रोड की गुणवत्ता और अधिकारियों की गैर मौजूदगी देखकर विधायक बिफर उठे। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को फोन पर जमकर फटकार लगाई और तत्काल काम रोकने के निर्देश दिए।

मिलीभगत से हो रहा सड़क निर्माण

गुणवत्ता को लेकर विधायक की सख्ती देख घटिया निर्माण काम को अंजाम देने वाले ठेकेदार और अधिकारियों में हड़कंप मच गया है। विदित हो कि चुनाव जीतने के बाद जनसंपर्क अभियान के तहत दौरे पर निकले विधायक रामकुमार टोप्पो (MLA Ramkumar Toppo) मैनपाट पहुंचे। जहां वे प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना (Pradhan Mantri Gramin Sadak Yojana) अंतर्गत लगभग 50 लाख की लागत से कमलेश्वरपुर से कार्निवाल पहुंच मार्ग का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सीसी रोड निर्माण कार्य का स्तर काफी घटिया पाया गया। ठेकेदार द्वारा निर्धारित मापदंडों की अनदेखी कर सीसी रोड का निर्माण कराया जा रहा था। निर्माण कार्य के दौरान निगरानी के लिए मौके पर विभाग का एक भी अधिकारी मौजूद नहीं था। जिससे सीसी रोड निर्माण कार्य से संबंधित जानकारी ली जा सके। पीएमजीएसवाई के अधिकारियों की मिलीभगत से ठेकेदार घटिया सड़क निर्माण कार्य को अंजाम दे रहा था।



मौके से ही अफसरों को लगाया फोन

विधायक ने मौके से ही फोन लगा अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई। विधायक ने अधिकारियों की क्लास लेते हुए इस्टीमेट और मेजरमेंट लेकर बुलाया है। ताकि निर्माण कार्य में गुणवत्ता का पालन सुनिश्चित करते हुए सड़क का निर्माण कराया जा सके।

सुपलगा में निर्माणाधीन पुल का किया निरीक्षण

सीसी रोड निर्माण कार्य के निरीक्षण के बाद विधायक रामकुमार टोप्पो ग्राम सुपलगा पहुँचे। जहाँ उन्होंने निर्माणाधीन पुल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पुल निर्माण कार्य में लगे अधिकारियों को दिशा निर्देश देते हुए कहा कि, निर्माण कार्य में गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। इसलिए आप सभी निर्माण कार्य में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखें। यहाँ के बाद विधायक वन विभाग द्वारा सुपलगा में कराए जा रहे सड़क निर्माण का औचक निरीक्षण किया। जहां उन्होंने निरीक्षण के दौरान रेंजर से निर्माण कार्य के संबंध में जानकारी ली। इस दौरान विधायक ने कहा कि, मापदंड के अनुसार सड़क का निर्माण हो। ताकि भविष्य में इसकी उपयोगिता साबित हो सके। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष मैनपाट रजनीश पांडेय संजय भगत रवि भोय समेत संबंधित विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

Tags

Next Story