new sdm posting : IAS अफसर का हुआ तबादला, उनकी जगह किसे मिला पद... पढ़िए

new sdm posting : IAS अफसर का हुआ तबादला, उनकी जगह किसे मिला पद... पढ़िए
X

रविकांत सिंह राजपूत - मनेन्द्रगढ़। छत्तीसगढ़ के आईएएस अफसर अभिषेक कुमार ( IAS officer Abhishek Kumar ) के मनेन्द्रगढ़ एसडीएम पद से तबादले के बाद संयुक्त कलेक्टर अभिलाषा पैकरा को मनेन्द्रगढ़ एसडीएम ( Manendragarh Sdm )पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है। आईएएस अभिषेक कुमार के नगर निगम आयुक्त अंबिकापुर तबादला होने का बाद कलेक्टर नरेंद्र दुग्गा ( Collector Narendra Dugga )ने अभिलाषा पैकरा को एसडीएम मनेन्द्रगढ़ बनाये जाने का आदेश किया जारी कर दिया है। इससे पहले अभिलाषा पैकरा नए जिले मनेन्द्रगढ़ ( Manendragarh ) चिरमिरी भरतपुर में संयुक्त कलेक्टर पद पर पदस्थ थी और प्रभारी अपर कलेक्टर के तौर पर कामकाज देख रहे थे। राज्य शासन ने नए जिलों में प्रभारी अपर कलेक्टर की पदस्थापना कर दी है। कोरिया जिले ( korea district ) के अपर कलेक्टर अनिल सिदार को मनेन्द्रगढ़ ( Manendragarh )चिरमिरी भरतपुर जिले का प्रभारी अपर कलेक्टर बनाया गया है। मनेन्द्रगढ़ ( Manendragarh )की नई एसडीएम अभिलाषा पैकरा 2015 बैच की राज्य प्रशासनिक सेवा की अफ़सर है। अभिलाषा पहली बार अनुविभागीय अधिकारी राजस्व का पद सम्भालेंगी।

Tags

Next Story