नक्सलियों की नई रणनीति पुलिस के लिए बड़ी चुनौती, बस्तर में बैठक लेकर रायपुर के लिए रवाना हुए डीजीपी

नक्सलियों की नई रणनीति पुलिस के लिए बड़ी चुनौती, बस्तर में बैठक लेकर रायपुर के लिए रवाना हुए डीजीपी
X
नारायणपुर में बड़े नक्सली वारदात (Naxal Crime) के बाद बस्तर (Bastar) पहुंचे डीजीपी डीएम अवस्थी की बैठक खत्म हो गई। बैठक के बारे में डीजीपी (DGP) ने सुरक्षा संबंधी गोपनीयता के कारण मीडिया (Media) को ज्यादा कुछ नहीं बताया, लेकिन यह संकेत साफ दिए कि नक्सलियों की नई रणनीति (Stratergy) पुलिस के लिए चुनौती जरूर है। पढ़िए पूरी खबर-

जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के डीजीपी डीएम अवस्थी (DGP DM Awasthi) आज यहां पहुंचे थे। नारायणपुर (NarayanPur) में हुई नक्सली वारदात में 5 जवानों की शहादत और कई के घायल होने के बाद पुलिस की उच्च स्तरीय बैठक (High level Meetin) लेने के बाद डीजीपी रायपुर के लिए रवाना हो चुके हैं।

बैठक के बारे में मीडिया से डीजीपी अवस्थी ने ज्यादा बातचीत नहीं की। लेकिन उन्होंने यह साफ संकेत दिया है कि नक्सलियों की नई रणनीति पुलिस के लिए चुनौती बन सकती है। उन्होंने कहा, कि इस घटना से सबक लेकर आगे काम करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने घटना की गहन जांच कराए जाने की बात भी कही है।

गौरतलब है कि नारायणपुर जिले में नक्सलियों ने जवानों से भरे एक बस में ब्लास्ट कर दिया, जिसमें पांच जवान शहीद हो गए। कई जवान घायल भी हुए, जिन्हें चॉपर में रायपुर पहुंचाया गया। घायल जवानों का उपचार जारी है।

Tags

Next Story