टीकाकरण में नया अचंभा?, पहले नासिक फिर राजनांदगांव और अब रायपुर में भी चिपक रहे सिक्के और चम्मच

सत्यम शर्मा. राजनांदगांव. जनवरी से शुरू हुए वैक्सीनेशन अभियान में हर दूसरे दिन कोई न कोई नई खबरें या अफवाहें सामने आ रही है। ऐसी ही एक चर्चा बीते कुछ दिनों से चल रही है कि वैक्सीन लगवाने के बाद लोगों के हाथों में कई प्रकार के धातु चिपकने लगे हैं। इस तरह के कुछ केस देशभर में सामने भी आ चुके हैं। ऐसा ही एक मामला राजनांदगांव से प्रकाश में आया है, जहां एक महिला के शरीर में वैक्सीनेशन के बाद सिक्के, चम्मच व अन्य धातु चिपकने लगे। यह जानकारी सामने आते ही प्रशासन ने एक टीम भेजकर महिला की जांच भी कराई है।
नासिक में ऐसा मामला सामने आने के बाद राजनांदगांव में कांग्रेस नेत्री व पार्षद सुनीता फड़नवीस के साथ भी ऐसा होना पाया गया। एक अप्रैल व 2 मई को वैक्सीन के दोनों डोज लगवा चुकी श्रीमती फड़नवीस को जब इस तरह की बातों का पता चला तो उन्होंने भी ऐसा करने की सोची। उन्होंने पाया कि उनके भी हाथों में सिक्के, चम्मच व अन्य धातु चिपक रहे हैं। यह खबर सोशल मीडिया में वायरल होते ही पूरे शहर में चर्चाओं का दौर शुरू हो गया। हर कोई इसकी सच्चाई जानना चाहता था। जिसके बाद प्रशासन ने स्वास्थ्य विभाग की एक टीम भेजकर मामले की जांच भी कराई है। प्राथमिक जांच में ऐसा वैक्सीनेशन के कारण नहीं होने की बातें सामने आई है। हालांकि लोगों में इस तरह की बातें अब चर्चा में आ गई है। दोनों डोज लगवा चुके लोग ऐसा कर के भी देखने लगे हैं।
सीएमएचओ ने कराई जांच
मामले की जानकारी मिलने के बाद सीएमएचओ डा. मिथलेश चौधरी ने स्वास्थ्य अमले की एक टीम पार्षद श्रीमती सुनीता फड़नवीस के घर भेजकर जांच कराई। जिला टीकाकरण अधिकारी डा. बीएल कुमरे ने अपनी जांच रिपोर्ट में यह उल्लेख किया है कि श्रीमती फड़नवीस को वैक्सीन के कारण ऐसी दिक्कतें नहीं हो रही है।
जानकारी मिलने के बाद की कोशिश
श्रीमती फड़नवीस ने बताया कि उन्हें एक परिचित ने वैक्सीनेशन के बाद इस तरह के मामले के बारे में बताया था। उनके पति ने भी इस बारे में सोशल मीडिया में पढ़ा था। जिसके बाद उन्होंने भी ऐसा कर के देखने का सोचा। शनिवार सुबह जब उन्होंने अपने हाथों में सिक्के, चम्मच व अन्य धातु चिपकाए तो वह चिपकने लगे। जिसके बाद सोशल मीडिया में यह वायरल हाे गया।
नासिक में आ चुका है मामला
वैक्सीनेशन के बाद शरीर के चुंबक बनने की खबरें अब लगातार सामने आ रही है। ऐसा ही एक मामला महाराष्ट्र के नासिक से सामने आया था, जहां अरविंद सोनार नाम के व्यक्ति के शरीर में भी सिक्के, चम्मच व अन्य धातु चिपक रहे थे। हालांकि हरिभूमि ने जब उनके पुत्र से बात की तो उन्होंने बताया कि ऐसा वैक्सीनेशन के कारण नहीं होने की जानकारी उन्हें विशेषज्ञों ने दी है। ऐसा क्यों हो रहा है इसकी पहचान करने के लिए उनके पिताजी की जांच की गई है।
रायपुर. नासिक और राजनांदगांव के बाद राजधानी रायपुर के शंकरनगर में रहने वाले बुजुर्ग दंपति के शरीर पर चम्मच चिपक रहे हैं। वैक्सीन लगवाने के बाद ऐसी कई घटनाओं की जानकारी टीवी पर देखने के बाद सेवानिवृत प्रोफेसर दंपति ने ट्राई किया तो सचमुच चम्मच उनके शरीर पर चुंबक की तरह चिपक गए।
शंकरनगर में रहने वाली अनुज्ञा पाठक ने बताया कि उनके दादा देवेंद्र पाठक तथा दादी स्नेहलता पाठक ने 15 मार्च को कोविशील्ड की पहली वैक्सीन और मई के पहले सप्ताह में दूसरा टीका लगवाया था। अभी हाल ही में पुणे में इस तरह की घटना की जानकारी होने पर उन्होंने कोशिश की तो शरीर में चम्मच चिपक गए। इस बारे में जिला टीकाकरण अधिकारी डाॅ. आशीष वर्मा का कहना है कि ऐसा नहीं हो सकता, अगर ऐसी कोई घटना हो रही है तो उस पर रिसर्च होनी चाहिए।




© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS