कांग्रेस नेता के घर दिनदहाड़े डकैती मामले में नया मोड़, पार्टी के ही प्रदेश प्रवक्ता पर शक, एसएसपी को सौंपा ज्ञापन

बिलासपुर. कांग्रेस नेता टाकेश्वर पाटले के घर डकैती के मामले में एक नया मोड़ सामने आया है. कांग्रेस नेता टाकेश्वर ने अपने ही पार्टी के नेता प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता अभय नारायण पर शक जताया है. कांग्रेस नेता टाकेश्वर ने प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता अभय नारायण से पूछताछ करने की मांग की है. इस संबंध में उन्होंने एसएसपी पारुल माथुर को ज्ञापन भी सौंपा है.
बता दें कि 13 जनवरी को जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव दर्रीघाट निवासी टाकेश्वर पाटले के घर दिनदहाड़े डकैतों ने धावा बोल दिया. डकैतों ने कट्टे की नोंक पर लूटपाट की. ढाई लाख रुपए नगदी और ढाई लाख रुपए के गहने लूट कर फरार हो गए. दिनदहाड़े हुई इस घटना के बाद से पुलिस अफसरों की नींद उड़ी हुई है.
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS