उठाईगिरी का नया तरीका : पहले शर्ट पर थूक दिया फिर धुलवाने के बहाने ले उड़े लाखों रुपए, दो आरोपी गिरफ्तार

उठाईगिरी का नया तरीका : पहले शर्ट पर थूक दिया फिर धुलवाने के बहाने ले उड़े लाखों रुपए, दो आरोपी गिरफ्तार
X
एक रिटायर्ड टीचर 1 लाख 30 हजार रुपए निकालकर घर लौट रहे थे। इसी समय बदमाशों ने बिस्कुट खाकर उनकी शर्ट में थूक दिया। लेकिन टीचर को पता नहीं चल पाया, क्या है मामला.. पढ़िए पूरी खबर ...

महासमुंद। छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में उठाईगिरी का मामला सामने आया है। एक रिटायर्ड टीचर 1 लाख 30 हजार रुपए निकालकर घर लौट रहे थे। इसी समय बदमाशों ने बिस्कुट खाकर उनकी शर्ट में थूक दिया। लेकिन टीचर को पता नहीं चल पाया। इसके बाद उन्होंने टीचर से कहा कि शर्ट गंदी हो गई है। हम धुलवा देते हैं। फिर जब वह शर्ट धोने लगे, इसी समय बदमाशों ने पैसों से भरा बैग पार कर दिया। मामला बसना थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के अनुसार, भंवरपुर इलाके में रहने वाले 87 साल भुनेश्वर देवांगन दोपहर के समय सहकारी बैंक गए थे। वहां से उन्होंने पैसे निकालकर घर जा रहे थे। इसी समय एक फल दुकान में रुके और फल लेकर जाने लगे। इतने में बाइक सवार 2 लोग उनके पास पहुंचकर कहा कि अंकल आपकी शर्ट को चिड़िया ने गंदा कर दिया है। चलिए हम धुलवा देते हैं। इस पर टीचर ने उन्हें मना किया, लेकिन वह जबरदस्ती कर एक ठेले में ले गए थे। इसके बाद आरोपियों ने उन्हें पानी दिया और कहा कि आप शर्ट धो लीजिए। इतने टीचर ने टेबल में बैग रख दिया। इसके बाद बदमाश वहां से बैग लेकर भाग गए।

बदमाशों ने बिस्कुट खाकर टीचर की शर्ट में थूका

पुलिस को जानकारी मिलते ही वह मौके पर पहुंच गई। आस-पास की भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने तुरंत जांच शुरू की। कुछ देर की जांच के बाद पुलिस ने एक आरोपी को शंका के आधार पर पकड़ लिया। पूछताछ करने पर उसने अपना गुनाह कबूल कर बताया कि, मैंने अपने एक साथ की साथ इस वारदात को अंजाम दिया है। आरोपी ने बताया कि हमने बिस्कुट खाकर टीचर की शर्ट में थूक दिया था। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर दूसरे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। दूसरा आरोपी नाबालिग है। दोनों ने मिलकर पैसे बांट लिए थे। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

Tags

Next Story