तेंदुए के नवजात शावक मिले : ग्रामीणों को ITR की पहाड़ियों में मिले तेंदुए के दो शावक, उनकी मां मिली नहीं तो जंगल सफारी किए गए शिफ्ट

बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में ग्रामीणों को तेंदुए के दो बच्चे मिले हैं। ग्रामीणों ने उन्हें पकड़कर वन विभाग को सौंपा दिया है। तेंदुए के ये बच्चे ग्रामीणों को मद्देड बफर रेंज के याप्ला की पहाड़ियों में मिले। ग्रामीणों से इन बच्चों को लेकर इंद्रवती टाइगर रिजर्व के कर्मचारियों की टीम शावकों को मां से दोबारा मिलाने उसी स्थान पर लेकर पहुंचे, जहां शावक ग्रामीणों को मिले थे। वन विभाग की टीम को घंटों इंतजार के बाद भी मादा तेंदुआ शावकों के इर्द-गिर्द नजर नहीं आई, तब टीम दोनों शावकों को रेंज आफिस लेकर वापस पहुंची और स्वास्थ्य जांच के बाद जंगल सफारी रायपुर शिफ्ट कर दिया गया है।
शावकों को रायपुर के जंगल सफारी शिफ्ट किया गया
बताया गया है कि आईटीआर की टीम मादा तेंदुए को ट्रेस करने की काफी कोशिश करती रही, इसके बाद शावकों को टीम ने अपने संरक्षण में लेकर वापस रेंज आफिस पहुंची। यहां वाइल्ड लाइफ के नियमानुसार शावकों का वजन किया गया और स्वास्थ्य परीक्षण के बाद रायपुर जंगल सफारी शिफ्ट किए जाने की जानकारी मिली है।
शावकों की उम्र सिर्फ तीन से चार दिन
शावकों की उम्र तीन से चार दिन की बताई जा रही है, वहीं दूसरी ओर शावकों को छोड़कर गई मादा तेंदुए का कोई सुराग नहीं मिलने से आईटीआर स्टाफ भी परेशान है। उसका लोकेशन हासिल करने की कोशिश की जा रही है, हालांकि दो शावक मिलने से वाइल्ड लाइफ सीसीएफ अभय श्रीवास्तव का कहना है कि, उस क्षेत्र में 5 कैमरे लगाकर 2 दिनों तक निगरानी रखी जा रही थी, बावजूद शावकों की मां वहां नहीं पहुंची।
दोनों शावक स्वस्थ
रायपुर में वाइल्ड लाइफ की टीम से चर्चा में बताया गया है कि, दोनों ही बच्चों को रायपुर के जंगल सफारी में डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है। जहां दोनों शावक स्वस्थ हैं। इसके साथ ही उस क्षेत्र में और भी कैमरे के जरिए यह जानकारी इकट्ठा करने की कोशिश की जा रही है कि क्या तेंदुए के और भी बच्चे वहां पर मौजूद थे या नहीं थे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS