मेडिकल कॉलेज के कमोड में मिला नवजात का शव: प्रबंधन में हड़कंप, सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस...

मेडिकल कॉलेज के कमोड में मिला नवजात का शव: प्रबंधन में हड़कंप, सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस...
X
मेडिकल कॉलेज के कमोड में नवजात शिशु के शव मिलने की खबर सामने आई है। शनिवार को जब स्वीपर टॉयलेट साफ करने गया था। उसने देखा कि कमोड में नवजात की लाश पड़ी हुई थी। पढ़िये पूरी खबर-

अंबिकापुर। मेडिकल कॉलेज के टॉयलेट में नवजात शिशु के शव मिलने की खबर सामने आई है। शनिवार को जब स्वीपर टॉयलेट साफ करने गया था। उसने देखा कि कमोड में नवजात की लाश पड़ी हुई थी। जिसके बाद अस्पताल में हड़कंप मच गया है। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के मुताबिक, मेडिकल कॉलेज के आपातकालीन वार्ड का टॉयलेट पिछले 4 दिनों से जाम चल था। इसके लिए साफाई करने के लिए स्वीपर को बुलाय गया था। सुबह स्वीपर जब टॉयलेट साफ करने के लिए गया तब उसने देखा कि कमोड के अंदर नवजात का शव पड़ा हुआ, उसने इस बात की सूचना तुरंत अस्पताल प्रबंधन को दी। जिसके बाद इसकी जानकारी पुलिस को दी गई है। बताया जा रहा है कि नवजात लगभग 5 दिन का रहा होगा। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस की टीम और फॉरेंसिक की टीम ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। पुलिस मामले की जांच कर अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है।

Tags

Next Story