बड़ी खबर : राजधानी में नाइट कर्फ्यू खत्म, कलेक्टर ने जारी किया आदेश...

बड़ी खबर :  राजधानी में नाइट कर्फ्यू खत्म, कलेक्टर ने जारी किया आदेश...
X
रायपुर से अब नाइट कर्फ्यू हटा दिया गया है। रायपुर कलेक्टर ने आदेश जारी कर ये भी कहा है कि रायपुर नगर निगम क्षेत्र में संचालित सभी होटल, रेस्टोरेंट, ढाबा, बेकरी आईटम्स, फूड कोर्ट, फूड डिलीवरी रात 12 बजे तक संचालित किए जा सकेंगे। पढ़िये पूरी खबर-

रायपुर। राजधानी रायपुर में आज से नाइट कर्फ्यू खत्म हो गया है। साथ ही वैक्सीनेशन को लेकर शाक्ति दिखाते हुए वैक्सीन लगवाने का समय बड़ा दिया गया है। अब शहर में लोगों को रात 10 बजे तक कोरोना का टीका लगाया जाएगा। ये वैक्सीनेशन की सुविधा रायपुर के शहीद स्मारक और पंडरी जिला अस्पताल में ही है।

वैक्सीनेशन का ये नया टाइम टेबल शहीद स्मारक भवन और जिला अस्पताल पंडरी में किया गया है। इन केन्द्रों में डे नाइट टीकाकरण दो पालियों में किया जाएगा। जिसमें पहली पाली सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2 बजे से रात 10 बजे तक रहेगी। यदि दिन में वक्त न मिले तो रात 10 बजे तक वैक्सीन सेंटर में जाकर टीका लगवाया जा सकता है।

रायपुर से अब नाइट कर्फ्यू हटा दिया गया है। रायपुर कलेक्टर ने आदेश जारी कर ये भी कहा है कि रायपुर नगर निगम क्षेत्र में संचालित सभी होटल, रेस्टोरेंट, ढाबा, बेकरी आईटम्स, फूड कोर्ट एवं अन्य खाद्य संबंधी प्रतिष्ठान/ फूड डिलीवरी रात 12 बजे तक संचालित किए जा सकेंगे। छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए 18 वर्ष से अधिक की 70 प्रतिशत आबादी को दोनों टीके लगाए जा चुके हैं। प्रदेश में अब तक 24 जनवरी तक इस आयु वर्ग के एक करोड़ 37 लाख 16 हजार 317 लोगों को कोरोनारोधी टीके की दोनों खुराक दी जा चुकी है। राज्य में 18 वर्ष से अधिक के 99 प्रतिशत और 15 से 18 वर्ष की 57 प्रतिशत जनसंख्या को पहला टीका लग चुका है।

Tags

Next Story