निकिता तोमर हत्याकांड पर रायपुर में उबाल, करणी सेना आज करेगी प्रदर्शन

निकिता तोमर हत्याकांड पर रायपुर में उबाल, करणी सेना आज करेगी प्रदर्शन
X
करणी सेना के प्रदेश संगठन महामंत्री शक्ति सिंह ठाकुर ने उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है। पढ़िए पूरी ख़बर-

रायपुर। हरियाणा के बल्लभगढ़ में दिनदहाड़े छात्रा निकिता तोमर की गोली मारकर हुई हत्या का संज्ञान करणी सेना की छत्तीसगढ़ इकाई ने भी लिया है। करणी सेना ने पीड़िता को जल्द से जल्द न्याय दिलाने की मांग की है। करणी सेना प्रदेश संगठन महामंत्री शक्ति सिंह ठाकुर ने इस घटना की निंदा करते हुए कहा है कि अगर पीड़िता को जल्द न्याय नही मिला, तो करणी सेना उग्र आंदोलन करेगी।

शक्ति सिंह ठाकुर, प्रदेश संगठन महामंत्री, करणी सेना छत्तीसगढ़ इकाई

शक्ति सिंह ठाकुर ने कहा है कि रायपुर के हीरापुर में आज इसी मुद्दे पर एक विरोध प्रदर्शन किया जाएगा, लेकिन यह मात्र शुरुआत है। अगर पीड़िता को जल्द इंसाफ नही मिला तो इस घटना की निंदा करते हुए छत्तीसगढ़ के हर जिले और हर तहसील में करनी सेना उग्र आंदोलन करेगी।

करणी सेना के प्रदेश संगठन महामंत्री शक्ति सिंह ठाकुर ने अन्य राज्यों के पुलिस, प्रशासन को ताकीद करते हुए कहा है कि हरियाणा के वल्लभगढ़ में हुई वारदात से सबक लें और अपने राज्यों में कानून व्यवस्था की स्थिति ऐसी निर्मित करके रखें कि इस तरह की वीभत्स और निंदनीय घटना की पुनरावृत्ति ना हो। उन्होंने कहा है कि अगर राज्य सरकारों ने इस घटना से सबक लेते हुए अपने-अपने राज्यों में कानून व्यवस्था की स्थिति को मजबूत नहीं किया तो करणी सेना महिला अस्मिता और धर्म की रक्षा करते हुए उग्र आंदोलन कर सकती है। शक्ति सिंह ठाकुर ने कहा है कि इस संबंध में करणी सेना के राष्ट्रीय कार्यसमिति के समक्ष भी एक प्रस्ताव पेश किया जाएगा, जिसमें कहा जाएगा कि अगर राज्यों ने अपने कानून व्यवस्था की स्थिति ठीक नहीं की तो ऐसे राज्यों को चिन्हांकित कर एक राष्ट्रव्यापी आंदोलन करणी सेना की ओर से चलाया जाए।

Tags

Next Story