छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र समेत नौ राज्यों में घटी कोरोना संक्रमण की रफ्तार

नई दिल्ली/रायपुर. देश के कई राज्यों में कोरोना वायरस के नए मामलों में मामूली उतार चढ़ाव देखने को मिला है। खासकर महाराष्ट्र, यूपी, दिल्ली और छत्तीसगढ़, गुजरत, मध्य प्रदेश, तेलंगाना, झारखंड समेत केंद्र शासित प्रदेशों में पिछले कुछ दिनों में कोरोना के केस में उछाल देखने को मिली थे लेकिन, फिलहाल संक्रमण की रफ्तार में कमी आई है और गिरावट भी देखने को मिली है। कर्नाटक, केरल, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु और ओडिशा उन राज्यों में शामिल जहां कोविड-19 के दैनिक नये मामले लगातार बढ़ रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि 12 राज्यों में कोविड-19 के एक लाख से अधिक उपचाराधीन मरीज हैं, सात राज्यों में 50 हजार से एक लाख मरीज अब भी संक्रमण की चपेट में हैं। देश के 24 राज्यों में कोरोना वायरस से संक्रमण की दर 15 प्रतिशत से अधिक है जबकि नौ राज्यों में यह दर पांच से 15 प्रतिशत के बीच है।
टीके की दूसरी खुराक को दें प्राथमिकता
वहीं, टीकाकरण को लेकर सरकार ने कहा कि दूसरी खुराक लेने के लिए बचे लाभार्थियों को प्राथमिकता दें, सुनिश्चित करें कि अनुशंसित टीकाकरण कार्यक्रम समय से पूरा हो। स्वास्थ्य मंत्रालय की अतिरिक्त सचिव आरती आहूजा ने बताया कि 11.81 लाख लोगों को 18-44 वर्ष की आयु में पहली खुराक दी गई है। अब तक, सभी श्रेणियों में कुल 16.50 करोड़ खुराकें दी गई हैं।
एक दिन में सबसे अधिक मामले 10 राज्यों में
देशभर में एक दिन में आ रहे कोविड-19 के नए मामलों में से 71.81 प्रतिशत मामले महाराष्ट्र, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश और दिल्ली समेत दस राज्यों से सामने आ रहे हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के शुक्रवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, भारत में एक दिन में कोरोना वायरस के रिकॉर्ड 4,14,188 नए मामले आने से संक्रमण के कुल मामले 21491598 पर पहुंच गए।
भारत में साढ़े तीन करोड़ से ज्यादा संक्रमित
भारत में भारत में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 3 करोड़ 64 लाख 51 हजार 64 पर पहुंच गई है जो देश में संक्रमण के कुल मामलों का 16.96 प्रतिशत है। बीते 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 78766 मामलों की वृद्धि हुई। भारत में उपचाराधीन मरीजों की कुल संख्या के 81.04 प्रतिशत मामले महाराष्ट्र, कर्नाटक, केरल, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, आंध्र प्रदेश, गुजरात, तमिलनाडु, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, हरियाणा और बिहार में हैं।
पूरे देश में नहीं आएगी तीसरी लहर
देश में कोरोना की तीसरी लहर आने की बात कहने वाले केंद्र सरकार के मुख्य वैज्ञानिक सलाहकार के. विजय राघवन का कहना है कि यह हर हिस्से में नहीं आएगी। राघवन ने कहा कि यदि जरूरी उपायों को अपनाया गया तो देश के हर हिस्से में कोरोना की तीसरी लहर नहीं आएगी। राघवन ने कहा, 'यदि सावधानी बरती गई तो यह हर जगह नहीं आएगी। महामारी के देश के तमाम हिस्सों में अलग-अलग पीक देखने को मिले हैं।
सबसे अधिक मामले इन राज्यों में
सबसे अधिक मामलों के दस राज्यों की सूची में कर्नाटक, केरल, बिहार, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और राजस्थान भी शामिल हैं। महाराष्ट्र में एक दिन में सबसे अधिक 62194 नए मामले आए। इसके बाद कर्नाटक में 49058 जबकि केरल में संक्रमण के 42464 नए मामले आए।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS