Raipur News: डाटा एनालिटिक्स पर सर्टिफिकेट कोर्स करना एनआईटी

Raipur News: डाटा एनालिटिक्स पर सर्टिफिकेट कोर्स करना एनआईटी
X
एनआईटी द्वारा छात्रों के लिए एप्लाइड डाटा एनालिटिक्स पर सर्टिफिकेट कोर्स कराया जाएगा। इस सर्टिफिकेट कोर्स की अवधि एक माह होगी। इसमें न केवल एनआईटी, बल्कि दूसरे संस्थानों के छात्र भी हिस्सा ले सकते हैं। छात्र वर्तमान ट्रेंड के अनुसार डाटा साइंस से जुड़ी प्रत्येक जानकारी हासिल कर सकें, इसलिए यह कोर्स डिजाइन किया गया है।

हरिभूमि रायपुर समाचार: एनआईटी द्वारा छात्रों के लिए एप्लाइड डाटा एनालिटिक्स पर सर्टिफिकेट कोर्स कराया जाएगा। इस सर्टिफिकेट कोर्स की अवधि एक माह होगी। इसमें न केवल एनआईटी, बल्कि दूसरे संस्थानों के छात्र भी हिस्सा ले सकते हैं। छात्र वर्तमान ट्रेंड के अनुसार डाटा साइंस से जुड़ी प्रत्येक जानकारी हासिल कर सकें, इसलिए यह कोर्स डिजाइन किया गया है। एनआईटी प्रबंधन के अनुसार, इस सर्टिफिकेट कोर्स का मुख्य उद्देश्य छात्रों एवं फैकल्टी के सदस्यों को वर्तमान समय के डाटा साइंस एंड एनालिटिक्स टेक्निक्स जैसे डाटा प्री-प्रोसेसिंग, प्रेडिक्टिव एनालिसिस, फंडामेंटल ऑफ डाटा स्टैटिक्स, मशीन लर्निंग टेक्निक्स और डाटा विजुअलाइजेशन आदि को एनालिटिक्स टूल्स की सहायता से समझाना है। 22 मई से 21 जून तक इसकी कक्षाएं चलेंगी।

एजूकेशन सेल करा रहा आयोजन

सर्टिफिकेट कोर्स का आयोजन संस्थान की कंटीन्यूइंग एजूकेशन सेल द्वारा किया जा रहा है। कोर्स के अंतर्गत आने वाले डाटा साइंस एंड एनालिटिक्स से जुड़े टॉपिक्स को प्रैक्टिकल एप्रोच में लेक्चर्स के माध्यम से ऑनलाइन मोड में सिखाया जाएगा। कोर्स में पाइथन/आर जैसे एनालिटिक्स टूल्स की सहायता से डाटा का एनालिसिस किया जाएगा। इस सर्टिफिकेट कोर्स में संस्थान के बाहर के छात्र भी भाग ले सकते हैं। इस कोर्स में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से जुड़ी बारीकियां भी प्रतिभागियों को बताई जाएंगी। सर्टिफिकेट कोर्स का संचालन इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी विभाग के सहायक प्रोफेसर डॉ. गोविंद गुप्ता एवं डॉ. मृदु साहू द्वारा किया जाएगा।

गूगल फॉर्म के जरिए कर सकेंगे आवेदन

सर्टिफिकेट कोर्स के लिए आवेदन गूगल फॉर्म के माध्यम से कर सकेंगे। छात्र forms.gle/MMgYb4S5qPT3ChXP6 पर जाकर आवेदन भर सकेंगे। आवेदन की आखिरी तिथि 19 मई है। सर्टिफिकेट कोर्स के अंत में भाग लेने वाले सभी छात्रों को संस्थान की कंटीन्यूइंग एजुकेशन सेल द्वारा सर्टिफिकेट प्रदान किए जाएंगे। कोर्स पाठ्यक्रम सहित अन्य जानकारी एनआईटी प्रबंधन से प्राप्त की जा सकती है।

Tags

Next Story