सर्वे करने पहुंची एनएमडीसी की टीम : ग्रामीणों ने किया विरोध...तो निरीक्षण करने आई टीम को जाना पड़ा वापस

बचेली/बैलाडीला- दंतेवाड़ा के बचेली–बैलाडीला में जिला प्रशासन, फॉरेस्ट और रेवेन्यू सर्वे टीम ग्राम पंचायत कमेली पहुंची थी। जहां स्लेरी पाइप लाइन कार्य में आई कमी को लेकर निरीक्षण करने पहुंचे थे। लेकिन काफी वक्त से इस कार्य में कमी को देखते हुए गुस्साएं ग्रामीणों ने रेवेन्यू सर्वे टीम गांव से भगा दिया।
एनएमडीसी जिम्मेदारियों से भागते हैं- ग्रामीण
ग्रामीणों का कहना है कि, एन.एम.डी.सी. के पास होने के बावजूद भी कार्य को अब तक पूरा नहीं किया गया। जिसकी वजह से ग्रामीणों में एनएमडीसी के प्रति नाराज़गी देखने को मिली, वहीं ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए कहा कि, एनएमडीसी आज तक जिस प्रकार से स्थानीय लोगों के लिए जो कार्य करना था। वो नहीं किया गया है, केवल जिमेदारियों से अपना पलड़ा झाड़ते हैं अधिकारी, चाहे वो स्वास्थ्य के क्षेत्र में हो या विकास और शिक्षा का क्षेत्र हो। एनएमडीसी केवल अपने जिम्मेदारियों से नदारद हुते हुए दिखाई देते हैं। यही कारण था कि, आज सर्वे टीम को गांव वालों के भारी विरोध का सामना करना पड़ा। अपने सवालों से ग्रामीणों ने एनएमडीसी कर्मचारियों की हालत खराब कर दी। जिससे एनएमडीसी के कर्मी खुद को बचाते हुए नजर आए। वहीं मौके पर मौजूद रहे सामाजिक कार्यकर्ता और युवा एकता मंच के संस्थापक सुजीत कर्मा ने एनएमडीसी से उनके पहचान पत्र दिखाने और पंचायत क्षेत्र में आने के पहले अनुमति प्रमाण पत्र मांगा।
ज्ञापन सौंपने पर जैसा व्यवहार ग्रामीणों के साथ होता वैसा हमने किया....
जब भी ग्रामीण ज्ञापन सौंपने के लिए एनएमसीडी ऑफिस जाते हैं। तब जन प्रतिनिधियों के साथ गलत व्यवहार किया जाता है। इसलिए उनको अहसास दिलाने के लिए हमने भी आज उनसे उसी लहजे में सवाल पूछे हैं। खास बात यह है कि, स्थिति बिगड़ते देख भांसी गांव की पुलिस प्रशासन की सहायता लेनी पड़ी। जिसके बाद ग्रामीणों ने अपनी मांगो की सूची सौंपकर एनएमडीसी के प्रति अविश्वास जताते हुए पहले मांग पूरी होने और फिर सर्वे करने की बात कही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS