BREAKING NEWS : सरपंच के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव ध्वस्त…

BREAKING NEWS : सरपंच के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव ध्वस्त…
X
गौरेला के भदौरा गांव मे पंचों के द्वारा सरपंच के खिलाफ लाया गया अविश्वास प्रस्ताव ध्वस्त हो गया। पढ़िये पूरी खबर-

पेंड्रा। गौरेला के भदौरा गांव मे पंचों के द्वारा सरपंच के खिलाफ लाया गया अविश्वास प्रस्ताव ध्वस्त हो गया। दरअसल, यहां गौरेला जनपद पंचायत के अंतर्गत गौरेला से सटे भदौरा गांव के पंचों ने सरपंच देववती पैकरा के खिलाफ गांव में विकासकार्य नहीं कराये जाने का आरोप लगाते हुये अविष्वास प्रस्ताव लाया था। जिस पर आज प्रकिृया करते हुये तहसीलदार षेश नारायण जायसवाल पहुंचे और अविष्वास प्रस्ताव पर पंचों का गुप्त मतदान कराया गया, जिसमे सरपंच देववती पैकरा कुर्सी बचाने में कामयाब रही और 4 वोटों से जीत दर्ज की उनको 12 वोट मिले जबकि उनके खिलाफ कुल 8 वोट पड़े थे। सरपंच की कुर्सी बचने से समर्थकों ने आतिषबाजी कर मिठाई बांटकर खुशियां मनाई है। देखिये वीडियो-



Tags

Next Story