विधानसभा में इस बार कोरोना टेस्ट नहीं, पर ऑक्सीजन लेवल नापने के बाद ही प्रवेश

विधानसभा में इस बार कोरोना टेस्ट नहीं, पर ऑक्सीजन लेवल नापने के बाद ही प्रवेश
X
छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र सोमवार से शुरू हो रहा है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 1 मार्च को वित्तीय वर्ष 2021-22 का वार्षिक बजट पेश करेंगे। वे वित्त विभाग के भारसाधक मंत्री भी हैं। इससे पहले श्री बघेल 23 फरवरी को वित्तीय वर्ष 2020-21 का तीसरा अनुपूरक बजट पेश करेंगे। विस में इस बार कोरोना टेस्ट नहीं कराया जाएगा, पर सदस्यों का ऑक्सीजन लेवल व टेंप्रेचर देखा जाएगा।

रायपुर. छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र सोमवार से शुरू हो रहा है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 1 मार्च को वित्तीय वर्ष 2021-22 का वार्षिक बजट पेश करेंगे। वे वित्त विभाग के भारसाधक मंत्री भी हैं। इससे पहले श्री बघेल 23 फरवरी को वित्तीय वर्ष 2020-21 का तीसरा अनुपूरक बजट पेश करेंगे। विस में इस बार कोरोना टेस्ट नहीं कराया जाएगा, पर सदस्यों का ऑक्सीजन लेवल व टेंप्रेचर देखा जाएगा।

विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने रविवार को विधानसभा परिसर में संवाददाताओं से चर्चा करते हुए कहा कि सत्र की शुरुआत सोमवार सुबह 11 बजे राज्यपाल अनुसुईया उइके के अभिभाषण से होगी। राज्यपाल के अभिभाषण पर कृतज्ञता प्रस्ताव पर चर्चा 25 व 26 फरवरी को होगी। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. महंत ने बताया कि अभी तक चार पूर्व विधायकों के दिवंगत होने की सूचना मिली है। उनको सत्र के दूसरे दिन श्रद्धांजलि दी जाएगी। उन्होंने कहा कि अनुपूरक बजट पर पर 24 फरवरी को चर्चा होगी। वित्तीय वर्ष 2021-22 के बजट पर सामान्य चर्चा 2 और 3 मार्च को होगी। 4 से 23 मार्च तक विभागवार अनुदान मांगों पर चर्चा होगी। 24 मार्च को विनियोग विधेयक पारित किया जाएगा। उनकी कोशिश है कि 26 मार्च तक सत्र की बैठकें हों, ताकि अधिक से अधिक मुद्दों पर चर्चा हो सके।

विधायकों ने दिए 24 स्थगन प्रस्ताव

सत्र में अभी तक विधायकों ने 2350 प्रश्न पूछे हैं। इनमें से 1226 तारांकित प्रश्न हैं और 1088 अतारांकित प्रश्न हैं। बजट सत्र के लिए विधायकों से प्रश्न प्राप्त करने की अंतिम तिथि 2 मार्च तक निर्धारित की गई है। अभी तक विधायकों ने 24 स्थगन प्रस्ताव दिए हैं। 117 ध्यानाकर्षण और 9 अशासकीय संकल्प अभी तक विधानसभा सचिवालय को मिल चुके हैं। शून्यकाल की 18 सूचनाएं एवं 37 याचिका की सूचना मिली है। सत्र के लिए अभी एक भी विधेयकों की सूचना सरकार की ओर से नहीं मिली है।

बाहरी व्यक्तियों का प्रवेश प्रतिबंधित

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि कोरोनाकाल में बीते दो सत्रों की तरह इस बार भी परिसर में बाहरी व्यक्तियों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। दर्शक दीर्घा और अध्यक्षीय दीर्घा को पूरी तरह बंद रखा जाएगा। मंत्रियाें-विधायकों के सुरक्षा अधिकारियाें तक को परिसर में आने की अनुमति नहीं होगी।

इस बार कोरोना की जांच नहीं

विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने कहा कि विधानसभा में इस बार कोरोना की जांच नहीं होगी। कई विधायकों ने इस पर आपत्ति की थी। वैसे भी बहुत से लोग जांच नहीं करा रहे हैं। हॉल में प्रवेश से पहले विधायकों का टेंप्रेचर और ऑक्सीजन लेवल जरूर मापा जाएगा। हैंड सेनेटाइजर, मास्क और शारीरिक दूरी का पालन कराने की कोशिश होगी। पिछले सत्रों में विधानसभा परिसर में कोरोना जांच के लिए शिविर की व्यवस्था थी। यहां विधायकों के साथ विधानसभा के अधिकारियों-कर्मचारियों का भी टेस्ट किया गया था।

Tags

Next Story