सरकारी प्रयासों का असर नहीं : सड़कों का सीना छलनी कर रहे ओवरलोड ट्रक, कोई रोक-टोक नहीं, सरकार को लग रहा चूना

कमालजीत सिंह गिल-भैयाथान। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले के भैयाथान विकासखण्ड में इन दिनों परिवहन नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए सड़कों पर रेत लदे ओवरलोड वाहनों का परिचालन लगातार हो रहा है। प्रदेश सरकार के लाख प्रयासों के बाद भी ओवरलोड वाहन सड़कों पर दौड़ रही हैं। ऐसा लग रहा है कि राजस्व विभाग, खनिज विभाग, परिवहन विभाग के साथ पुलिस विभाग के अधिकारियों ने इनको खुली छूट दे रखी है। जिससे रेत माफियाओं की ओर से ट्रकों में रेत लोड कर क्षमता से दोगुना भार लेकर सड़को में दौड़ रही हैं, जिसके कारण सड़कें भी खराब हो रही हैं।
मिली जानकारी के अनुसार, सड़कों पर ओवरलोड वाहनों के परिचालन के लिए जो मानक सरकार की ओर से तय किए गए हैं। उनका भी पालन नहीं किया जा रहा है। प्रतिदिन भैयाथान के ग्राम करकोटी से रेत से भरे सैकड़ों की संख्या से भी ज्यादा ओवरलोड ट्रक निकल रहे हैं। अत्यधिक लोड होने के कारण यहां की सड़कें गड्ढों में तब्दील हो गई हैं। जिससे दुर्घटनाओं का खतरा हमेशा बना हुआ है। वहीं गड्ढों की वजह से सड़क में लोगों को चलने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
थोड़े दिन चलता है अभियान, फिर वही ढर्रा
जिला प्रशासन एवं परिवहन विभाग द्वारा ओवरलोड वाहनों के परिचालन पर रोक लगाने के लिए कई बार अभियान चलाया गया है। परंतु अभियान नियमित रूप से नहीं चला। यही कारण है कि इनके हौसले बुलंद हैं। जानकारी के अनुसार भैयाथान क्षेत्र में कई जगहों पर रेत का भंडारण क्षमता से अधिक किया गया है। जिसका परिवहन दिन और रात के अंधेरे में लगातार चल रहा है। वही दिलचस्प बात तो यह है कि खदानों से मिलने वाली रायल्टी से डेढ़ से दो गुना अधिक रेत का परिवहन होने से क्षेत्र की करोड़ो रूपए की लागत से बनाई गई सड़कें जहां गड्ढो में तब्दील हो रही है। जिससे सरकार को लाखों रुपए का नुकसान हो रहा है।
जांच कराएंगे : कलेक्टर
भैयाथान से यूपी जाने वाले मार्ग में चेन्द्रा, चंदौरा, रेवटी और बलरामपुर जिले में वाड्राफ़नगर, बसंतपुर थाना व चौकी के साथ-साथ जांच नाका होने के बाद भी ट्रकों में रेत ओवरलोड होने के बाद भी उनपर कोई कार्यवाही नहीं होने से कई सवाल खड़े हो रहे हैं। रेत के ओवरलोडिंग व परिवहन के सम्बंध में कलेक्टर इफ्फत आरा ने कहा कि इसकी जांच कराई जायेगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS