खदान में धमाका नहीं वह भूकंप था : छत्तीसगढ़ के सरगुजा अंचल में आया भूकंप, 4.3 तीव्रता का था भूकंप- जमीन से 10 किमी अंदर था केंद्र

खदान में धमाका नहीं वह भूकंप था : छत्तीसगढ़ के सरगुजा अंचल में आया भूकंप, 4.3 तीव्रता का था भूकंप- जमीन से 10 किमी अंदर था केंद्र
X
सुबह करीब 8.10 बजे अंबिकापुर संभाग में बैकुंठपुर के छिंदडांड और सोनहत के कटगोरी इलाके में झटके महसूस किए गए। लोगों को लगा कि माइंस में ब्लास्ट के चलते झटका लगा है। हालांकि कुछ लोग जरूर घबरा कर घरों से बाहर निकल आए। पढ़िए पूरी खबर...

अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के सरगुजा क्षेत्र में सोमवार सुबह भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। रिएक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.3 मापी गई है। भूकंप का केंद्र बैकुंठपुर से पश्चिम-उत्तर दिशा में 16 किमी दूर और जमीन से 10 किमी अंदर था। झटके महज दो सेकेंड के लिए महसूस किए गए। बहुत से लोगों को तो समझ में ही नहीं आया कि यह भूकंप था। हालांकि भूकंप से किसी भी तरह के नुकसान की खबर नहीं मिली है।

मिली जानकारी के अनुसार सुबह करीब 8.10 बजे अंबिकापुर संभाग में बैकुंठपुर के छिंदडांड और सोनहत के कटगोरी इलाके में झटके महसूस किए गए। लोगों को लगा कि माइंस में ब्लास्ट के चलते झटका लगा है। हालांकि कुछ लोग जरूर घबरा कर घरों से बाहर निकल आए। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक, हल्के से उच्च तीव्रता श्रेणी का भूकंप था। इस श्रेणी के भूकंप से आंशिक क्षति का अंदेशा रहता है।

मार्च में भी यहां कांपी थी धरती

इस क्षेत्र में 16 मार्च को भी भूकंप के झटके महसूस किये गए थे। तब रिक्टर स्केल पर तीव्रता 3.1 मापी गई थी। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, अंबिकापुर से 138 किमी दूर दोपहर लगभग 3.9 बजे भूकंप के झटके महसूस किये गए। भूकंप का केंद्र 15 किलोमीटर की गहराई में था।




Tags

Next Story