बैठक में शामिल होने की नहीं मिली सूचना ! पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने भूपेंद्र सवन्नी से कहा- 'मुझसे ठीक से बिहेव किया करो नहीं तो ठीक कर दूंगा'

रायपुर। छत्तीसगढ़ में 15 साल तक सत्ता में रही भारतीय जनता पार्टी में अब आपसी मतभेद सामने आने लगे हैं। पूर्व मंत्री और वरिष्ठ विधायक अजय चंद्राकर तथा छत्तीसगढ़ हाउसिंग बोर्ड के अध्यक्ष रह चुके व भाजपा नेता भूपेंद्र सवन्नी के बीच भिड़ंत देखने को मिली। दरअसल बजट पर बुद्धिजीवियों से चर्चा करने पहुंचे केंद्रीय विमानन आवास मंत्री हरदीप सिंह पुरी पार्टी पदाधिकारियों से औपचारिक रायशुमारी कर रहे थे। इस बैठक की सूचना पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर को नहीं दी गई थी। इस पर चंद्राकर ने सवन्नी को काफी खरीखोटी सुना दी। चंद्राकर ने सवन्नी से कहा, 'जाओ जाकर चमचागिरी करो, मुझसे जरा ठीक से बिहेव किया करो, वरना मैं तुम्हें ठीक कर दूंगा।' बैठक के दौरान हुई यह पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई।
प्रदेश कार्यालय पहुंचने के बाद जब केंद्रीय मंत्री के पदाधिकारियों से चल रही औपचारिक बैठक की जानकारी मिली तो पूर्व मंत्री भड़क उठे ऐसे चंद्राकर मीटिंग हॉल के भीतर गए तुरंत बाहर भी निकल आए बाहर आ गये। इस दौरान उनके चेहरे के हावभाव बता रहे थे कि माहौल में गर्माहट है। बैठक खत्म होने के बाद हरदीप सिंह पुरी बाहर आए तो उन्होंने अजय चंद्राकर से बाहर आने का कारण पूछा इस पर उन्होंने जवाब दिया कि बैठक में अपेक्षित नहीं था इसलिए बाहर आ गया।
सूत्रों के मुताबिक, बैठक में शामिल होने के लिए सभी नेताओं को सूचना दी गई थी। लेकिन, पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर को इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई। इसी वजह से वे नाराज थे। इसके बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू होने से ठीक पहले अजय चंद्राकर ने महासचिव भूपेंद्र सवन्नी से बैठक की सूचना नहीं दिए जाने को लेकर नाराजगी जाहिर की। चंद्राकर ने तल्ख अंदाज में कहा कि जिस की चमचागिरी करते हो वहीं किया करो मेरे साथ अच्छे से बिहेव किया करो नहीं तो ठीक कर दूंगा।
चंद्राकर की इस तल्ख की टिप्पणी के बाद बड़े नेताओं को हस्तक्षेप करना पड़ा। मौके पर मौजूद सूत्र बताते हैं कि राज्यसभा सांसद सरोज पांडे बीच-बचाव किया, जिसके बाद हालात स्थिर हुआ लेकिन इस पूरे प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अजय चंद्राकर हॉल में सबसे पीछे जाकर बैठे रहे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS