VIDEO: सहकारी बैंक में पैसे नहीं, किसान परेशान: पैसों की कमी से नाराज किसानों ने किया नेशनल हाईवे जाम

VIDEO: सहकारी बैंक में पैसे नहीं, किसान परेशान: पैसों की कमी से नाराज किसानों ने किया नेशनल हाईवे जाम
X
किसान बैंक से अपनी जमा पूँजी निकालने बड़ी संख्या में जिला सहकारी केंद्रीय बैंक पहुँचे थे। जहाँ लेन देन के दौरान पैसे खत्म हो गए। जिसके चलते किसानों को पैसे नहीं मिले। जिसकी वजह से बैंक प्रबंधन ने भुगतान कर पाने में असमर्थता जताते हुए किसानों के समक्ष हाथ खड़े कर दिये। फिर क्या हुआ, पढ़िए पूरी खबर...

सीतापुर। छत्तीसगढ़ के सरगुजा अंचल में स्थित सीतापुर के जिला सहकारी केंद्रीय बैंक में पैसों के लाले पड़ जाने के कारण भुगतान के अभाव में किसानों ने अव्यवस्था के विरुद्ध जमकर नारेबाजी करते हुए नेशनल हाईवे जाम कर दिया। किसानों के आवागमन बाधित कर देने से नेशनल हाईवे में अफरा तफरी का माहौल निर्मित हो गया। किसानों के नेशनल हाईवे जाम करने की खबर सुनकर पुलिस एवं प्रशासन के हाथ पाँव फूल गये। आनन फानन में पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुँचे और अव्यवस्था से नाराज चल रहे किसानों को बमुश्किल समझा बुझाकर चक्काजाम स्थगित कराया। चक्काजाम के दौरान सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई थी, जिसकी वजह से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

प्राप्त जानकारी के अनुसार क्षेत्र के किसान बैंक से अपनी जमा पूँजी निकालने बड़ी संख्या में जिला सहकारी केंद्रीय बैंक पहुँचे थे। जहाँ लेन देन के दौरान पैसे खत्म हो गए। जिसके चलते किसानों को पैसे नहीं मिले। जिसकी वजह से बैंक प्रबंधन ने भुगतान कर पाने में असमर्थता जताते हुए किसानों के समक्ष हाथ खड़े कर दिये। नगद भुगतान के मामले में बैंक की ये हालत देख किसानों का धैर्य जबाब दे गया और सैकड़ों की संख्या में किसानों ने बैंक में व्याप्त अव्यवस्था के विरुद्ध नेशनल हाईवे जाम कर दिया। तहसील कार्यालय के चंद कदमों की दूरी पर किसानों ने चक्काजाम करते हुये बैंक में व्याप्त अव्यवस्था और किसानों के साथ भेदभाव करने का आरोप लगाते हुए बैंक प्रबंधन के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की। बगैर सूचना के किसानों द्वारा अचानक चक्काजाम के इस घटनाक्रम से पुलिस प्रशासन के हाथ पाँव फूल गये और वो आनन फानन में किसानों के बीच जा पहुँचे। जहाँ अधिकारियों ने अपने रुख पर अडिग किसानों को समझा बुझाकर उनका आक्रोश शांत कराया तब जाकर चक्काजाम स्थगित हुआ।

पैसों मिल नहीं रहे, किसान हैं परेशान

इस संबंध में हमारे संवाददाता अनिल उपाध्याय ने किसानों से बात की। किसान देवनाथ, लोकेश्वर, परबल, रामसाय आदि ने बताया कि क्षेत्र में इन दिनों फसल कटाई जोरों पर है। किसान अपने खेतों में लगा धान काटने में मशगूल हैं। ऐसी स्थिति में उसे मजदूरी भुगतान एवं अन्य जरूरी कामों के लिए पैसों की बहुत आवश्यकता होती है जिसके लिए वो काम छोड़कर पैसा निकालने बैंक आते हैं। जहाँ पैसों का अभाव बता बैंक प्रबंधन किसानों से भेदभाव करते हुए हाथ खड़े कर अपना पल्ला झाड़ लेता है। आज कई दिन तक बैंक का चक्कर लगाने के बाद भी पैसा नहीं मिलने के बाद मजबूरन किसानो को चक्काजाम करना पड़ा। किसान कहते हैं कि इस हालत के लिए पूरी तरह बैंक प्रबंधन जिम्मेदार है। उधर बैंक प्रबंधक तिलक चौहान का कहना है कि बैंक की वितरण क्षमता 1 करोड़ की है, लेकिन बैंक को मात्र 10 से 20 लाख ही मिलते हैं। इतनी रकम में जितने किसानों को दिया जा सकता है, उनको भुगतान कर दिया जाता है । जब तक राशि का आवंटन नही बढ़ाया जाएगा ये स्थिति बनती रहेगी। देखिये वीडियो-


Tags

Next Story