पंचायत उप चुनाव में नहीं होगा नोटा का विकल्प

रायपुर। राज्य के विभिन्न जिलों में नगर पालिका एवं त्रिस्तरीय पंचायत उप चुनाव की समीक्षा राज्य निर्वाचन आयुक्त ठाकुर राम सिंह की अध्यक्षता में की गई। वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी मौजूद थे। उपचुनाव के लिए मतपत्र मुद्रण के संबंध में विस्तृत निर्देश दिए गए।
नगर पालिका उप निर्वाचन के लिए मतपत्रों में नोटा का विकल्प होगा, किन्तु त्रिस्तरीय पंचायतों के निर्वाचन के लिए मतपत्र में नोटा का विकल्प नहीं होगा। निर्वाचन आयुक्त ने कहा, संपूर्ण चुनाव प्रक्रिया की शत प्रतिशत एंट्री ओनो एप में होना चाहिए।
शिकायत प्रकोष्ठ में प्राप्त हर शिकायत का निराकरण करें। मतदान केन्द्र की व्यवस्था, मतदान दल एवं अन्य कर्मचारियों का प्रशिक्षण, मतदान दलों का परिवहन, रूट चार्ट एवं वाहन व्यवस्था, सामग्री वितरण केन्द्र, स्ट्रांग रूम, मतगणना स्थल की व्यवस्था, व्यय लेखा संपरीक्षण के संबंध में आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुरूप कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। बैठक में आयोग के सचिव रिमिजियुस एक्का, उप सचिव दीपक अग्रवाल, अंकिता गर्ग एवं आयोग के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS