शिक्षक नहीं, बाथरूम नहीं, खाना मिलता है खराब : विद्यार्थियों ने कर दिया चक्काजाम.. क्या पूरी हुईं उनकी मांगें... पढ़िए..

जांजगीर-चांपा। छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले के ग्राम मुड़पार शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला के छात्र-छात्राओं ने चक्काजाम कर दिया। चक्काजाम के दौरान सभी गाड़ियां जाम में फंस गईं। मंगलवार सुबह 8 बजे से 10 बजे तक करीब 60 स्टूडेंट्स पामगढ़ से जांजगीर मुख्यालय जाने वाले मार्ग पर धरना देकर बैठ गए और स्कूल प्रबंधन के खिलाफ नाराजगी जताते हुए जमकर नारेबाजी की और अपनी मांगों को रखा।
छात्र-दात्राओं के बीच सड़क पर बैठ जाने के कारण करीब 2 घंटे तक ट्रैफिक जाम रहा। जिससे सभी गाड़ियां जाम में फंस गईं। छात्र-छात्राओं ने स्कूल प्रबंधन पर आरोप लगाते हुए कहा कि पामगढ़ ब्लॉक स्थित शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला मुड़पार में भारी अव्यवस्था है। अपनी कठिनाइयों को बताते हुए छात्रों ने यह बताया कि उन्हें ख़राब क्वालिटी का खाना देकर उनके स्वास्थ्य और पढ़ाई को स्कूल प्रबंधन द्वारा नज़रअंदाज कर कैसे उनके भविष्य से खिलवाड़ किया जा रहा है।
स्कूल में केवल 2 शिक्षक
इस स्कूल में कक्षा छठवीं से आठवीं तक के लिए केवल 2 शिक्षक हैं, जिससे उनकी पढ़ाई नहीं हो पा रही है। छात्रों ने कहा कि जो शिक्षक हैं भी वे समय पर स्कूल नहीं पहुंचते हैं। शिक्षकों की कमी के कारण उनका सिलेबस भी पूरा नहीं हो पा रहा है। स्कूल में केवल 2 शिक्षक हैं, जिनमें से एक छुट्टी पर हैं। वहीं, दूसरे शिक्षक बीएलओ का काम कर रहे हैं और मतदाता परिचय पत्र में आधार कार्ड लिंक करने में लगे हुए हैं। इसलिए वे भी पढ़ा नहीं पा रहे। बच्चों ने बताया कि कुछ दिन पहले स्कूल में शिक्षक के नहीं आने पर बैठक भी हुई थी, जिसमें कहा गया था कि सोमवार से टीचर आ जाएंगे। लेकिन वे न तो कल आए और न तो आज, इसलिए हमने चक्काजाम करने का फैसला लिया।
मिड-डे मील की क्वालिटी खराब
आगे इस मामले में छात्रों ने कहा कि स्कूल में खराब क्वालिटी और गुणवत्ताविहीन मिड-डे का खाना उन्हें दिया जा रहा है। इसके कारण उनकी तबियत खराब हो रही है। छात्रों ने कहा कि स्कूल आने-जाने वाला रास्ता भी बेहद खराब है, जिससे उन्हें आने-जाने में परेशानी होती है। उन्होंने कहा कि गंदी और कीचड़ भरी सड़क के कारण उनके कपड़े गंदे हो जाते हैं।
छात्राओं के लिए बाथरूम तक नहीं
छात्रों ने कहा कि स्कूल भवन भी जर्जर है। स्कूल में कभी-भी हादसा हो सकता है। अगर छत की मरम्मत नहीं कराई गई, तो वो कभी भी गिर सकती है। स्कूल के चारों तरफ बाउंड्रीवॉल निर्माण करने की बात कही गई थी। लेकिन अब तक वो भी नहीं कराया गया है। छात्राओं के लिए बाथरूम तक नहीं है।
एक शिक्षक की नियुक्ति, मिड डे मील की क्वालिठी सुधारी जाएगी
छात्रों की शिकायतों को लेकर पामगढ़ BEO राजेंद्र शुक्ला ने कहा कि शिक्षकों की कमी को लेकर बच्चों ने चक्काजाम किया था। इसे समझा-बुझाकर खत्म कराया गया है। साथ ही एक शिक्षक की भी नियुक्ति की गई है। उन्होंने कहा कि मिड-डे मील को लेकर भी कुछ शिकायतें मिली हैं, जिसे जल्द ठीक किया जाएगा। देखें वीडियो...
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS