पढ़ाने को शिक्षक नहीं, छात्रों ने स्कूल में जड़ दिया ताला : आंदोलन की सूचना पर पहुंचे DEO ने तत्काल भेजा शिक्षक, तब खुला ताला

कुश अग्रवाल-बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले के विभिन्न स्कूलों में इन दिनों शिक्षकों की कमी है। वहीं कुछ ऐसे स्कूल हैं, जहां सिर्फ एक ही शिक्षक के भरोसे पढ़ाई हो रही है। नाराज विद्यार्थियों, पालक समिति व शाला प्रबंधन समिति अब शिक्षक की मांगों को लेकर तालाबंदी करने विवश हो गए हैं।
ऐसे ही एक मामले में, ग्राम पंचायत सकरी स्थित शासकीय पूर्व माध्यमिक स्कूल के सैकड़ों छात्र स्कूल में ताला लगाकर पालकों के साथ नेशनल हाइवे 30 के सामने सड़क पर प्रदर्शन करने लगे। इसके बाद अधिकारियों को सूचना मिलने पर जिला शिक्षा अधिकारी तत्काल मौके पर पहुंचे और छात्रों और उनके अभिभावकों को शांत कराया।
शिक्षिका हुआ तबादला, उसके बदले दूसरा शिक्षक नहीं आया
बता दें कि, स्कूल में सालों से गणित और विज्ञान विषयों को पढ़ाने के लिए शिक्षक तक नहीं है। उल्लेखीय है कि, छह माह पहले ही गणित और विज्ञान की एक शिक्षिका का स्थानांतरण दूसरी जगह कर दिया गया। उसकी जगह कोई भी शिक्षक पढ़ाने को नहीं है। वहीं सकरी के शासकीय पूर्व माध्यमिक स्कूल के छात्र शिक्षकों की कमी को लेकर स्कूल में तालाबंदी कर पालकों के साथ प्रदर्शन कर रहे थे। छात्र शिक्षक चाहिए के नारे लगा रहे थे। प्रदर्शन काफी देर तक चलता रहा।
तत्काल हुई शिक्षक की नियुक्ति
इसके बाद अधिकारियों को सूचना मिलने पर तत्काल जिला शिक्षा अधिकारी स्कूल पहुँचकर छात्रों और पालकों को समझाया और तत्काल उन्होंने विज्ञान के लिए शिक्षिका की पदस्थापना की। इसके बाद जिला शिक्षा अधिकार स्कूल पहुंचकर बच्चों के साथ स्कूल का ताला खोला और पालकों को समझाइश दी। जिसके लिए गांव के लोगों ने भी जिला शिक्षा अधिकारी का धन्यवाद दिया। देखें वीडियो
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS