दस दिन बाद छत्तीसगढ़ में करोना का एक भी नया केस नहीं, 24 जिलों में एक्टिव शून्य

दस दिन बाद छत्तीसगढ़ में करोना का एक भी नया केस नहीं, 24 जिलों में एक्टिव शून्य
X
छत्तीसगढ़ में कोरोना का वायरस पूरी तरह दम तोड़ चुका है। दस दिन बाद प्रदेश में एक भी नया केस सामने नहीं आया, जबकि संदेह के आधार पर एक हजार से ज्यादा लोगों की जांच की गई है।

छत्तीसगढ़ में कोरोना का वायरस पूरी तरह दम तोड़ चुका है। दस दिन बाद प्रदेश में एक भी नया केस सामने नहीं आया, जबकि संदेह के आधार पर एक हजार से ज्यादा लोगों की जांच की गई है। अभी रायपुर में चार तथा प्रदेश में आठ एक्टिव केस बाकी हैं और 24 जिले इस वायरस के चंगुल से आजाद हो चुके हैं।

प्रदेश में कभी हाहाकार मचाने वाला कोविड-19 का वायरस शिथिल हो चुका है। पिछले दस दिन के बात करें तो प्रदेश में केवल 13 मामले सामने आए, जबकि 12 से 15 हजार सैंपल की जांच की गई। इस दौरान जो संक्रमित पाए गए, वे किसी तरह की दूसरी बीमारी से पीड़ित होकर इलाज के लिए अस्पताल पहुंचे हैं और वहां एहतियातन जांच में उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। कोरोना के खौफ से प्रदेश अब पूरी तरह आजाद हो चुका है।

कोरोनामुक्त हो चुके जिलों की संख्या भी दो दर्जन हो चुकी है। प्रदेश में आवाजाही का बड़ा केंद्र होने की वजह से रायपुर में भी अभी कोरोना के चार सक्रिय मामले हैं। सरगुजा में 2, दुर्ग और जीपीएम में 1-1 एक्टिव केस रह गए हैं। प्रदेश में अब तक कुल 11 लाख 77 हजार 733 कोरोना के केस डिटेक्ट हो चुके हैं। इनमें से 11 लाख 63 हजार 579 लोग सही समय पर इलाज मिलने की वजह से ठीक हो चुके हैं। वहीं 14 हजार 146 लोगों की मौत के आंकड़े कोरोना वायरस की खौफनाक तस्वीर को बयां करते हैं।

Tags

Next Story