सभी नक्सली खराब नहीं : कांग्रेस की राज्यसभा सांसद रंजीत रंजन बोलीं-नक्सलवाद शांत हो गया है, कुछ लोग उनके नाम पर दुकान चला रहे

सभी नक्सली खराब नहीं : कांग्रेस की राज्यसभा सांसद रंजीत रंजन बोलीं-नक्सलवाद शांत हो गया है, कुछ लोग उनके नाम पर दुकान चला रहे
X
बस्तर में नक्सलवाद शांत हो चुका है। जो लोग भय पैदा कर रहे हैं वह नहीं चाहते कि शांति बहाल हो। हम चाहते हैं कि शांति बहाल रहे। हमें जाकर देखना चाहते हैं कि बस्तर कितना शांत और सुंदर है। पढ़िए पूरी खबर....

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में कांग्रेस की राज्य सभा सदस्य रंजीत रंजन पहुंची। इस दौरान उन्होंने नक्सलियों को लेकर बड़ा बयान भी दिया है। उन्होंने कहा कि सारे नक्सली खराब नहीं होते, गलत नहीं होते। बहुत लोगों का मिस यूज किया जाता है। बहुत लोग उनके नाम से अपनी दुकानें चला रहे होते हैं।

इसके बाद उन्होंने कहा कि डर की कोई बात नहीं है। वह भी व्यक्ति हैं, हम भी व्यक्ति हैं। बस्तर में नक्सलवाद शांत हो चुका है। जो लोग भय पैदा कर रहे हैं वह नहीं चाहते कि शांति बहाल हो। हम चाहते हैं कि शांति बहाल रहे। हमे जाकर देखना चाहते हैं कि बस्तर कितना शांत और सुंदर है।

8 साल से रोजगार लापता है

वहीं, भाजपा के पोस्टर मामले पर रंजीत रंजन ने कहा कि, भाजपा को याद दिलाना चाहूंगी कि, मैं लगातार यहां आती रही हूं। बीच में हम संगठन के कामों से व्यस्त थे। इसके बाद भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुए। इससे फर्क नहीं पड़ता कि भाजपा के लोग क्या कहते हैं। 8 साल से रोजगार लापता है। युवा बेरोजगार हैं। उन्हें नौकरी देने कोई कहे तो मंत्री और प्रधानमंत्री के शब्द लापता हो जाते है। भाजपा के नेताओं को रोजगार की बात करनी चाहिए।

Tags

Next Story